करवा चौथ से पहले सचिन-सारा का अलगाव!

Anish Shekhar
Nov 01, 2023

प्यार के लिए भी बगावत

7 सितम्बर 1977 को जन्‍मे सचिन पायलट ने प्यार के लिए की थी बगावत

कॉलेज में हुआ प्यार

सारा-सचिन की पहली मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई, यहीं दोनों की नजदीकियां बढ़ी

फारूक अब्दुल्ला राजी नहीं हुए

सचिन ने किसी तरह अपने पिता को मना लिया, लेकिन सारा की फैमिली राजी नहीं हुई

प्यार के आगे झुके

हालांकि बेटी के जिद आगे पिता झुका और बाद में फारूक ने अपनी बेटी के निकाह के लिए तैयार हो गए

19 साल पहले हुई शादी

दोनों परिवारों को मनाने के बाद 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. सचिन भी अपने सियासी करियर में लग गए

पहले सांसद और फिर डिप्टी CM बने

सचिन 2009 में अजमेर से सांसद बने. और फिर 2018 में टोंक से विधायक बनने के बाद उपमुख्यमंत्री बने

2014 से दौनों के रिश्तों में खटास

हालांकि 2014 में भी दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें आई थी, लेकिन उसे अफवाह बताया गया था

अब दोनों का हो चुका तलाक

अब दोनों अलग हो चुकें हैं, सारा-सचिन के दो बेटें हैं आरन और विहान

VIEW ALL

Read Next Story