करवा चौथ पर इस तरह सजाएं सुहाग की थाली

Sneha Aggarwal
Nov 01, 2023

दीपक

करवा चौथ की थाली को सजाने के लिए सबसे पहले उसमें एक आटे से बना दीपक रखें और उसमें रुई की बत्ती लगाएं.

करवा

पूजा की थाली में एक मिट्टी का करवा रखें.

कलश

इसके साथ ही करवा चौथ की थाली में एक पानी का कलश रखें.

छलनी

चांद को देखने के लिए करवा चौथ की थाली में छलनी रखें.

पानी का गिलास

करवा चौथ की पूजा की थाली में एक पानी का गिलास भी रखें, जिससे अर्घ्ग देने के बाद पानी पिएं.

ध्यान रखें

ध्यान रखें कि जिस कलश से चांद को अर्घ्ग दें, उससे पानी ना पिएं.

पूजा का थाली

करवा चौथ की थाली में कुमकुम, चावल, घी, फूल इन सभी चीजों को रखें.

चढ़ाना

चांद को देखने के बाद उनको कुमकुम, चावल, घी, फूल चढ़ाएं.

आरती

इसके बाद आरती उतारे और मिठाई का भोग लगाएं. फिर अपने पति की आरती उतारें.

VIEW ALL

Read Next Story