ओवर कॉफिडेंस या बागी बीजेपी की क्लीन स्पीव को रोकने वाले 5 कारण
Sneha Aggarwal
Jun 05, 2024
एग्जिट पोल फेल
राजस्थान लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल फेल रहे. ऐसे में जानिए बीजेपी की हार के 5 कारण क्या हैं.
एक फेस पर फोकस
ये पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस पर फोकस कर दिया गया था. इस वजह से पहले चरण में बीजेपी का वर्कर इतना एक्टिव नहीं हुआ. इसके कारण पहले चरण में मतदान कम रहा.
नहीं दिखाई दिए कोई बदलाव
राजस्थान में सरकार बदलने के बाद भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कोई बदलाव नहीं हुए. जिन मुद्दों पर भाजपा ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का विरोध किया, उन पर कोई एक्शन नहीं हुआ.
पेपर लीक मामले
हांलाकि पेपर लीक मामले को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन वे सभी छोटे लेवल पर थी.
नहीं तोड़ पाए जातिगत गोलबंदी
लोकसभा चुनाव से पहले कई जातियों की नाराजगी सरकार के सामने आ गई थी. कुछ फैसले लेकर इनको खत्म किया जा सकता था लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.
वायरल
खासतौर पर कुछ जातियों को टारगेट करते हुए उनके तबादले करने की सूचियां सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन इस मुद्दे पर राज्य स्तर पर कोई बात नहीं हुई.
नहीं साध पाए बागियों निशाना
लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा बागियों को मनाने के लिए कई बैठकें की गईं लेकिन वे सब फेल रही.
रविंद्र सिंह भाटी
सीएम भजनलाल शर्मा रविंद्र सिंह भाटी से मिलें लेकिन बाड़मेर से भाटी निर्दलीय खड़े हुए. इससे बीजेपी का नुकसान हुआ.
कांग्रेस के नेता BJP में शामिल होने से भाजपा में नाराजगी
लोकसभा चुनावों के बीच राजस्थान के लगभग 200 से अधिक छोटे और बड़े कांग्रेस नेता BJP में शामिल हुए, जिससे पार्टी में नाराजगी रही. इसके अलावा कांग्रेस से BJP में शामिल हुए ज्यादातर नेता चुनाव के दौरान सक्रिय भी नहीं रहे.