दिवाली के बाद जहरीली हुई राजस्थान के शहरों आबोहवा

Sneha Aggarwal
Nov 04, 2024

दिवाली पर आतिशबाजी का असर हवा पर दिख रहा है.

पटाखे चलने से प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है.

राजधानी जयपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 217 तक पहुंच चुका है.

इससे पहले यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 345 को छू गया था.

अलवर की एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 171 रहा और भरतपुर का 165 रहा.

हिल स्टेशन कहे जाने वाले माउंटआबू में फिलहाल हवा का स्तर सबसे अच्छा है.

माउंटआबू की एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 25 रहा, जो बेस्ट की श्रेणी में आता है.

भिवाड़ी का AQI 168, चूरू का AQI 176, गंगानगर का AQI 163 और पाली जिले का एक्यूआई स्तर 146 रहा.

जैसलमेर में AQI का स्तर देर रात 292 दर्ज किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story