कितने खर्च में बनता है एक रुपया का सिक्का?

Sneha Aggarwal
Nov 04, 2024

सरकार को एक रुपये का सिक्का बनाने में 1.11 रुपये का खर्च आता है.

एक रुपये के सिक्के का खर्चा उसके अंकित मूल्य से अधिक होता है.

हालांकि बाकी सिक्कों के साथ ऐसा नहीं है. उनको बनाने का खर्चा अंकित मूल्य से कम है.

2 रुपये के सिक्के की लागत 1.28 रुपये है.

5 रुपये के सिक्के की लागत 3.69 रुपये है.

10 रुपये के सिक्के की लागत 5.54 रुपये है.

ये सभी सिक्के केवल रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए जाते हैं.

सिक्कों की ढलाई SPMCIL की चार टकसालों में होती है.

ये टकसालें मुंबई, कोलकाता, नोएडा और हैदाराबाद में है.

VIEW ALL

Read Next Story