राजस्थान के इन खूबसूरत हिल स्टेशन का जरूर करें विजिट, मन को मिलेगा सुकून
Aman Singh
Nov 04, 2024
जब भी कहीं घूमने-फिरने की बात होती है, तो हमें हिल स्टेशन सबसे आकर्षक लगते हैं.
अगर आप राजस्थान में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन हिल स्टेशनों का जरूर विजिट करें.
आज हम आपको राजस्थान के कुछ चुनिंदा हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आपके दिल-दिमाग को सुकून मिलेगा.
यह एक खास अनुभव होगा कि आप इस नवंबर महीने में राजस्थान के हिल स्टेशनों की यात्रा कर सकते हैं.
यह समय कुदरत के खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छा है.
माउंट आबू
माउंट आबू में आपको झरने और पहाड़ दोनों मिलेंगे. यह हिल स्टेशन ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए भी बेहद खास है. माउंट आबू हिल स्टेशन अपने शांत और हरे-भरे माहौल के लिए जाना जाता है.
अचलगढ़
अचलगढ़ हिल स्टेशन अरावली रेंज में बसा हुआ है. आप यहां पर पहाड़ों के नाजारों के साथ अचलगढ़ किला भी घूम सकते हैं.
गुरु शिखर
ये हिल स्टेशन 1722 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है, जहां से आप राजस्थान के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां आप दत्तात्रेय मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.
चाचा कोटा
चाचा कोटा के नाम से जाना जाने वाला यह बैकवाटर छोटी और सुंदर, गोल आकार की हरी-भरी पहाड़ियों से भरा हुआ है. यहां जाकर आप अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.