ये हैं जयपुर के सबसे अमीर इलाके, रईसों का है ठिकाना
Aman Singh
Nov 04, 2024
आज हम आपको जयपुर के 5 सबसे अमीर इलाकों के बारे में बताएंगे.
इस शहर को सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी जाना जाता है.
जयपुर राजस्थान का सबसे अमीर जिला है. सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत का भी सबसे अमीर जिला जयपुर है.
जगतपुरा
जगतपुरा, जयपुर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है. यहां पर विला से लेकर बहुमंजिला अपार्टमेंट और आवासीय जमीन सभी प्रकार की संपत्तियां मिल जाएंगी.
कलवार रोड
कलवार रोड इलाका जयपुर के सबसे पॉश और बेहतरीन इलाकों में शामिल है. कलवार रोड में बहुमंजिला अपार्टमेंट, बिल्डर फ्लोर अपार्टमेंट, आवासीय घर आदि हैं.
सिविल लाइंस
सिविल लाइंस जयपुर के सबसे पॉश और अमीर इलाकों में शुमार होता है. सिविल लाइंस जयपुर रेलवे स्टेशन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी अच्छी तरह कनेक्ट है.
सी-स्कीम
जयपुर के सबसे महंगे इलाकों में सी-स्कीम भी शामिल है. यह इलाका होटल, रेस्तरां, पार्कों और फेमस ऐतिहासिक स्थलों से भरा हुआ है.
मालवीय नगर
मालवीय नगर इलाका गौरव टावर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क जैसे कई फेमस रोजगार केंद्रों के नजदीक है. यहां स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग मॉल और घूमने के स्थान भी आसपास में ही मौजूद हैं.
हमारा मकसद आपको सामान्य जानकारी से रुबरू कराना है, ये जानकारी हमने अलग-अलग जगहों से इकठ्ठा की है. इसमें बताई गई किसी भी जानकारी की ज़ी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है.