उदयपुर के कन्हैया की बर्बर हत्या मामले में अब तक की सारी अपडेट एक बार बता देते हैं..। उदयपुर मर्डर केस को लेकर पूरे राजस्थान में अलर्ट हैं...। पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू हैं..। इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है..। उदयपुर के 7 थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया..हलांकि परीक्षार्थी, दूध सप्लाई और हॉकर्स को छूट दी गई है..। शहर के तमाम संवेदनशील इलाकों में जवान तैनात हैं...। कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच के लिए SIT के गठन के बाद टीम जांच के लिए उदयपुर पहुंच चुकी है..। उधर एनआईए भी उदयपुर मर्डर मामले की जांच में जुटी है..। कन्हैयालाल हत्या केस के दोनों आरोपी रियाज अफ्तारी और मोहम्मद गौस गिरफ्तार हो चुके हैं..। सीएम ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाने की अपील की है..। ज़ी राजस्थान भी कर रहा है शांति और सौहार्द की अपील...।