Ajmer News: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के 813वें उर्स पर आज CM और डिप्टी CM की चादर पेश पवित्र चादर की जाएगी. CM और डिप्टी CM की चादर पेश होने के बाद बुलंद दरवाजे से सन्देश भी पढ़ा जायेगा. आज कांग्रेस अध्यक्ष मिललकार्जुन खरगे की ओर से भी चादर पेश की जाएगी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से भी आज चादर पेश की जाएगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-