Sikar News: सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे में व्यापारी राजेश सोनी ने बेटा और बेटी को समान मानते हुए समाज के सामने एक नया उदाहरण पेश किया है. श्रीमाधोपुर कस्बे के निवासी राजेश सोनी ने बेटी तनिषा को बेटे के बराबर मानते हुए पुरानी परंपराओ को भी दरकिनार कर दिया. लडकों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकासी निकालने की परंपरा को सोनी ने दरकिनार कर नई परंपरा की शुरुआत की.सोनी ने अपनी बेटी तनिषा को दूल्हे की तर्ज पर साफा पहनाया और सजी धजी तनिषा को घोड़ी पर बैठाया, जैसे ही तनिषा को घोड़ी पर बैठाया हर किसी का चेहरा खिल उठा. देखिए वीडियो-