Rajasthan News: जयपुर पुलिस मुख्यालय से भरतपुर में हुए कुलदीप जघीना हत्याकांड को एक्शन हुआ है. मामले में SIT की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. बस को एस्कॉर्ट कर रही भरतपुर पुलिस के 4 पुलिसकर्मीयों को भी सस्पेंड किए गए है. जिनमें 1 एएसआई, 2 कांस्टेबल और 1 चालक को सस्पेंड किया गया है. वहीं जयपुर रिजर्व पुलिस लाइन से गए 7 चलानी गार्ड को भी सस्पेंड किया गया है. चलानी गार्ड में शामिल 1 हेड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है.