Heavy Rain: देश के अलग-अगल राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है. मानसून की बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में के बागी और मंडी समेत कई इलाकों में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश और बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई है. बाढ़ को देखते हुए मंडी-कुल्लू नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से मंडी से होकर गुजरने वाली ब्यास नदी के जलस्तर में बेतहासा बढ़ोतरी देखने को मिली है. बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य में पिछले 24 घंटे में बड़े स्तर पर नुकसान देखने को मिला है.