MRI यानी ये मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग स्कैन होता है. 15 से 90 मिनट की इस जांच में शरीर के एक हिस्से का स्कैन किया जाता है. ये ब्रेस को देखती है कि मरीज के कोई दिक्कत है. रेडिएशन के बजाय मैग्नेटिक फील्ड पर काम करता है. ये एक्स रे और सीटी स्कैन से अलग है. कंसलटेंट, न्यूरो सर्जरी डॉ दीपांकर मनकोटिया ने ज़ी राजस्थान को दिए बयान में कहा था कि पूरे शरीर में सभी बीमारीओं को पकड़ी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)