King Cobra: एक कोबरा को देख कर लोगों की हालत खराब हो जाती है. सोचिए अगर 10 कोबरा साथ आ जाए तो क्या होगा. ऐसा ही कुछ हुआ जहानाबाद के एक थाने में. जहां जहरीला कोबरा सांप का झुंड मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. मामला कड़ौना ओपी का है. कोबरा को देखते ही पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को दी. उन्होंने बिना देर किए सांपो को पकड़ने के लिए नालंदा जिले के हिलसा से सपेरों को बुलाया. सपेरों ने बड़ी मुश्किल से लाठी की मदद से स सांप को काबू में किया. इसमें अधिकांश ब्लैक कोबरा थे. सपेरों ने कहा कि सांपों को जंगल में विचरण के लिए सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा. देखिए वीडियो-