Holi 2023 : राजस्थान में रंगों का पर्व मनाया जा रहा हैं. इसी के तहत राजस्थान में धुलंडी पर्व मनाया जा रहा है. जयपुर में गोविंददेवजी मंदिर में होली का पर्व बड़ी धूमधमा से मनाया जा रहा है. मंदिर में राधे-राधे का उद्घोष लगाए जा रहे हैं. यहां लाखों की तादाद में भक्त होली खेलने पहुंचे और होली का पर्व मना रहे हैं. मंदिर में बच्चों से लेकर बुजर्ग भी गुलाल उडाते नजर आ रहे हैं. गोविंददेवजी में बड़ी संख्या में पहुचे और गोविंददेवजी के साथ लोगों ने हाली खेल पर्व मनाया. मंदिर छावण में राजभोग आरती के बाद ठाकुरजी, पुजारी और भक्त पहले फूलों की, फिर पिचकारी से केसर, इत्र, गुलाब जल से और बाद में पचरंगी गुलाल से होली खेलते दिखे.