Gogunda, Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर एसपी योगेश गोयल गोगुंदा पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.
Trending Photos
Gogunda, Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल गोगुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी 29 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गोगुन्दा प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.
एसपी गोयल ने बस स्टैंड पर कार्यक्रम स्थल पर बन रहे डोम का, महाराणा प्रताप राजतिलक स्थली और हेलिपैड का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 29 फरवरी को गोगुंदा का प्रस्तावित दौरा है, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित 5 कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे. इसको लेकर गोगुंदा बस स्टैंड पर बन रहा है.
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने गोगुंदा थाने के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां गोगुंदा थाने के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गोगुंदा थाने के अधिकारियों व कांस्टेबलों से परिचय कर क्राइम की जानकारी ली और उचित दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत मौजूद रहे.
पढ़िए राजस्थान की एक और खबर
Banswara New: नए एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण, आमजन की सुरक्षा बताई पहली प्राथमिकता
Banswara Latest News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के नए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल आज पदभार ग्रहण किया. एसपी ऑफिस के बाहर जिले के नए एसपी को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी और डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने नए एसपी का स्वागत किया.
एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा जिले में होगी बेहतर कानून व्यवस्था ,हमारी पहली प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा है, आज मैंने ज्वाइनिंग की है और मैं बहुत जल्द सभी थानाधिकारियों की मीटिंग लूंगा और सभी को पुलिस मुख्यालय के जो भी दिशा-निर्देश है, उनके मुताबिक हम सब मिलकर काम करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, बारिश को लेकर अलर्ट जारी
यह भी पढ़ेंः Photos: दुल्हन बनीं IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी, सेहरा पहन हैंडसम लगे IPS दूल्हे राजा मनीष