Rajasthan Student Election: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर ABVP-NSUI के बीच कड़ा मुकाबला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1319979

Rajasthan Student Election: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर ABVP-NSUI के बीच कड़ा मुकाबला

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान केंद्रों के बाहर लिंग दोह कमेटी के सिफारिशों की पालना हो उसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. 

Rajasthan Student Election: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर ABVP-NSUI के बीच कड़ा मुकाबला

Udaipur: छात्रसंघ चुनाव को लेकर उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लिंग दोह कमेटी के सिफारिशों की पालना हो उसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. हालांकि छात्र समर्थक अपने नेता के लिए वोट मांगने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं और मतदान केंद्र के सामने पर्ची अभी उड़ाई जा रही हैं. 

इस पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने पर्चियां उड़ाते कार में सवार 3 छात्रों को हिरासत में लिया है. मतदान केंद्र के नजदीक पहुंचकर प्रचार कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इसके बाद अब पुलिस ने बैरिकेडिंग को ओर भी पुख्ता कर दिया है. 

प्रत्याशियों के अलावा किसी को भी मतदान केंद्र के पास में नहीं जाने दिया जा रहा है. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच में सीधा मुकाबला है. कैंपस का नेता चुनने के लिए विश्वविद्यालय के 13,572 छात्र अपने मतदान का उपयोग करेंगे. वहीं, कल मतगणना कर परिणामों की घोषणा होगी. 

विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय के बाहर बन रहा माहौल
विश्वविद्यालय के 13 हजार से अधिक मतदाताओं में सर्वाधिक मतदाता विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय के हैं. इन दो महाविद्यालय में 8 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.  

यही कारण है कि इन दोनों ही महाविद्यालयों के बाद छात्र नेताओं और उनके समर्थकों का भारी जमावड़ा नजर आ रहा है. वाणिज्य महाविद्यालय के बाहर एसपी मुख्यालय कुंदन कंवरिया ने मोर्चा संभाला है, तो वहीं विज्ञान महाविद्यालय के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. महाविद्यालय के बाहर छात्र अपने नेता के लिए नारेबाजी कर वोट मांग रहे हैं. 

उदयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु को काम में होगी परेशानी, कन्या किसी से कोई बात शेयर न करें

IAS अतहर आमिर ने अपनी बेगम के साथ शेयर की फोटोज, लिखा- मैं और मेरी महरीन

Trending news