बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर है, लेकिन आज कल उनका स्टाइल भी चर्चाओं में है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई मौकों पर स्टाइलिश चश्मा पहने भी नजर आते हैं तो कई बार स्टाइलिश कपड़ों में नजात आते हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गाड़ियों का भी शौक है. बाबा अकसर टोयोटा की पावरफुल एसयूवी फॉर्च्यूनर या टाटा मोटर्स की सफारी में चलते नजर आते हैं. उनकी सुरक्षा में भी गाड़ियों का बड़ा काफिला रहता है. साथ ही उनके साथ एक सुरक्षा घेरा भी है.
बाबा की हर महीने की कमाई करीब 3.5 लाख रुपये तक है। वह रोजाना करीब आठ हजार रुपये कमाते हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ नागपुर में पुलिस केस दर्ज किया गया है.
बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में कई नेता भी उतर आए हैं, वहीं उनके सत्संग में कई नेताओं को देखा गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक की तस्वीरें हैं.
बागेश्वर धाम महाराज के रूप में प्रचलित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म जुलाई 1996 में मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुआ था. दाताजी महाराज संन्यासी बाबा के संपर्क में रहते हुए उन्होंने कथा वाचक के रूप में अपने आप को निखारा और अब देशभर में इनके शिविर लगते हैं, जहां वह सनातन धर्म का प्रचार करते हैं. हालांकि, विवादों से भी धीरेंद्र शास्त्री का उतना ही नाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़