Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2491629
photoDetails1rajasthan

राजस्थान में यहां है सबसे खूबसूरत रोड, एक साथ नजर आते हैं पहाड़ और झरने

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले को झीलों की नगरी कहा जाता है, जहां लाखों टूरिस्ट आते हैं. ऐसे में यहां की एक सड़क को खूबसूरती के लिए अवॉर्ड मिला है. 

बेस्ट रोड डेस्टिनेशन

1/5
बेस्ट रोड डेस्टिनेशन

उदयपुर को झीलों की नगरी कहते हैं. उदयपुर की सबसे खूबसूरत रोड लोगों को काफी पसंद है. ऐसे में इस रोड को देश में बेस्ट रोड डेस्टिनेशन का अवॉर्ड भी मिल चुका है. 

खूबसूरत नजारा

2/5
खूबसूरत नजारा

इस रोड पक ड्राइव करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.  ड्राइव करते वक्त यहां जंगल, ऊंचे पहाड़ और झरने का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. 

गोगुंदा होते हुए माउंट आबू

3/5
गोगुंदा होते हुए माउंट आबू

यह रोड उदयपुर के गोगुंदा होते हुए माउंट आबू तक जाती है. पर्यटन विभाग के मुताबिक,  एक निजी ट्रैवलर संस्थान ने देशभर में मोस्ट सीनिक रोड डेस्टिनेशन का अवॉर्ड जारी किया गया था. 

ऊंची-ऊंची पहाड़ियां

4/5
ऊंची-ऊंची पहाड़ियां

उदयपुर से माउंट आबू की दूरी लगभग 160 किलोमीटर है. आपको इस रोड पर ड्राइव करते हुए ऊंची-ऊंची पहाड़ियां नजर आएंगी. 

बादलों को छूती पहाड़ियां

5/5
बादलों को छूती पहाड़ियां

इसी के साथ घना जंगल और बारिश के समय सड़क पर ही पहाड़ी से झरने गिरते दिखेंगे.  जैसे-जैसे आप माउंट आबू के पास आते-जाते हैं, वैसे-वैसे बादलों को छूती पहाड़ियां बड़ी होती दिखेंगी.