Udaipur: उदयपुर में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से तीन चरवाहों की मौत हो गई. जबकि पांच घायल हो गए.
Trending Photos
Udaipur: उदयपुर के टीड़ी थाना इलाके जाबला में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. जहां बकरियां चरा रहे चरवाहों पर आकाशिय बिजली मौत बन कर गिरी. जिसमे तीन चरवाहों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पांच अन्य घायल हो गए. जिनकों उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालात नाजुक बनी हुई है.
दरअसल जिले के जाबला ग्राम पंचायत के रोहनिया फला के पास जंगल मे चरवाहे बकरियां चरा रहे थे. तकरीबन 6 बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी चरवाहे भीगते हुए पास ही के मकान के पिछवाड़े में आकर रुक गए. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जहां सभी चरवाहे इसकी चपेट में आ गए. बिजली की तीव्रता इतनी तेज थी कि एक पेड़ के दो टुकड़े तक हो गए. जहां खड़े तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य घायल हो गए.
वहीं पेड़ के नीचे घास चर रही तकरीबन 6 बकरियां भी झुलस गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को एक वाहन में डालकर टीड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. टीड़ी थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण परमार ने बताया कि मनीषा पिता दिनेश मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी जाबला, मनीष पिता बाबूलाल उम्र 44, आशा पिता मोहन मीणा उम्र 14 वर्ष निवासी जाबला की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई. जबकि नरेंद्र पिता मुकेश मीणा उम्र 13 वर्ष , मीनाक्षी पिता गणेश मीणा उम्र 23 वर्ष, जीवा पिता रामा मीणा ,मोहन पिता भेरा और दिनेश मीणा पांच लोग घायल हो गए. जिसमें नरेंद्र की हालत नाजुक बताई गई है.
कलेक्टर, विधायक और जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल
मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, कांग्रेस नेता डॉक्टर विवेक कटारा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचे. जिन्होंने घायलों के बारे में जानकारी ली. वहीं पडुना से समाज सेवी लालूराम मीणा, जाबला के पूर्व सरपंच अजित मीणा, भूपेश कुमार, सुभाष ,अनिल कुमार ,महावीर समेत कई लोग मौके पर पहुंचे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
यह भी पढ़ें- घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को बोलेरो में बांध खींच ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना