उदयपुर आए एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा बिना नाम लिए की यूपी मॉडल की तारीफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1306765

उदयपुर आए एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा बिना नाम लिए की यूपी मॉडल की तारीफ

अधिकारियों की बैठक लेने के बाद एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.

खिलाड़ी लाल बेरवा बिना नाम लिए कि यूपी मॉडल की तारीफ

Udaipur: एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा अपने अल्प प्रवास पर आज उदयपुर पहुंचे. जहां, उन्होंने जिला परिषद सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने प्रदेश और देश में बढ़ रहे दलित अत्याचारों पर दोनों ही सरकारों पर निशाना साधा.

जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन 75 साल बाद भी देश में दलितों पर अत्याचार कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे नहीं यह कैसा आजादी का अमृत महोत्सव हो सकता है. बेरवा ने कहा कि दलित, आदिवासी और गरीब अभी भी पिछड़ा हुआ है. ऐसे में अमृत महोत्सव की मंशा पर ही सवाल खड़े होते हैं. बेरवा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने मन की बात करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को एक बार दलितों के मन की बात भी सुननी चाहिए.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी, लबालब होकर छलका उठा गोदावरी बांध

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा ने प्रदेश में हो रहे आदिवासी और दलित परिवारों पर अत्याचार के मामलों पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने कन्हैया लाल की हत्या के बाद में उसके परिवार को 50 लाख की मदद की, लेकिन दलित पीड़ित परिवार को महज 5 लाख की सहायता प्रदान की गई, जबकि दोनों जगह हत्या हुई है. खिलाड़ी लाल बेरवा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान चला रखा है, लेकिन अब जरूत है कि सरकार प्रशासन दलितों के संग अभियान चलाए, ताकि पीड़ित दलित अपनी बात को बेखौफ रख सके.

बेरवा ने की यूपी मॉडल की तारीफ
मीडिया से मुखातिब हुए बेरवा ने उत्तर प्रदेश का नाम लिए बिना योगी सरकार के मॉडल की तारीफ क. उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वाले अत्याचारियो की संपत्ति को कुर्क किया जाए. उनकी संपत्ति को नीलाम कर जो राशि प्राप्त हो उस से पीड़ित परिवार की सहायता की जाए, ताकि प्रदेश ही नहीं देश में बढ़ रहे दलित अत्याचारों पर लगाम लग पाए. उन्होंने आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के नारे को चरितार्थ करने की भी बात कही, हालांकि बेरवा से जब पूछा गया कि क्या वह यूपी मॉडल को राजस्थान में लागू करना चाहते हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने अपने मन की बात कही है, इसे किसी भी मॉडल का नाम दिया जा सकता है, लेकिन वह इसे लागू करवा कर ही दम लेंगे.

उदयपुर की तारीफ
एससी आयोग के अध्यक्ष बेरवा ने कहा कि उन्होंने सभी 33 जिलों का दौरा किया है. कुछ जिले ऐसे हैं जहां की स्थिति बहुत ही खराब है, लेकिन उदयपुर में दूसरी बार आए हैं और यहां पर स्थानीय प्रशासन दलित अत्याचारों के खिलाफ दर्ज हुए मामलों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई कर रहा है. यही कारण है कि यहां पर ऐसे मामलों में कमी आई है. उन्होंने उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के काम की भी तारीफ की.

Trending news