Anant Ambani : देश के सबसे बड़े बिज़नेस टाइकून मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी को महाराष्ट्र सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी है.
Trending Photos
Anant Ambani : देश के सबसे बड़े बिज़नेस टाइकून मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी हाल ही में राजस्थान के नाथद्वारा में सगाई के बंधन में बंधे हैं. अनंत अंबानी ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी और अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से सगाई की है. इसी बीच ने अनंत अंबानी को महाराष्ट्र सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी है.
दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की अध्यक्षता में आर्थिक सलाहकार परिषद की स्थापना की है. इस परिषद में अनंत अंबानी को भी शामिल किया गया है. साथ ही गौतम अदाणी के बेटे करण अडानी को भी महाराष्ट्र की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है. साथ ही नामचीन उद्योग समूहों के 15 प्रतिनिधियों को पार्ट टाइम सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
ये भी बने सदस्य
महाराष्ट्र की आर्थिक सलाहकार परिषद में वाहन क्षेत्र से महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के सीईओ अनिश शाह, निजी शेयर पूंजी से बैन कैपिटल के प्रबंध निदेशक अमित चंद्रा, बैंकिंग क्षेत्र से राष्ट्रीय शेयर बाजार के पूर्व सीईओ विक्रम लिमये, इंजीनियरिंग क्षेत्र से एलएंडटी के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ एस एन सुब्रमण्यम, औषधि निर्माण क्षेत्र से सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप संघवी, उत्पादन क्षेत्र से बडवे इंजीनियरिंग के सीईओ श्रीकांत बडवे, शिक्षा क्षेत्र से गोखले संस्था के उपाध्यक्ष अजित रानडे, वित्तिय सेवा क्षेत्र से बैंक ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष काकू नखाते, वस्त्रोद्योग क्षेत्र से वेलस्पन के अध्यक्ष बी के गोयंका, सामाजिक क्षेत्र से डीआईसीसीआई के अध्यक्ष मिलिंद कांबले, कृषि क्षेत्र से सह्याद्री फार्म्स के अध्यक्ष विलास शिंदे, वित्त क्षेत्र से डब्ल्यु पी के प्रबंध निदेशक विशाल महादेविया, विधि विशेषज्ञ क्षेत्र से एजेडबी एण्ड पाटनर्स के प्रबंधकीय भागीदार जिया मोदी, एमएसएमई विशेषज्ञ क्षेत्र से बुलढाणा के चैतन्य बायोटेक के प्रसन्ना देशपांडे को सदस्य ले रूप में शामिल किया गया है.
बता दें कि यह महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक लाख करोड़ डॉलर का बनाने के लिए यह परिषद नीति बनाएगा. साथ ही परिषद स्वतंत्र संस्था के रूप में आर्थिक और अन्य मुद्दों पर सरकार को सलाह देगा. परिषद को विभिन्न मुद्दों पर अगले पांच सालों के लिए योजना प्रारूप तैयार करके आगामी तीन महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपना होगा.
गौरतलब है कि गुरुवार को ही अनंत की सगाई समारोह नाथद्वारा में हुआ है. अनंत अंबानी ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है और उसके बाद से रिलायंस इंडस्ट्री के साथ काम कर रहे हैं. वो जियो प्लैटफ़ॉर्म और रिलायंस रिटेल वेंचर के बोर्ड के सदस्य हैं. तो वहीं राधिका न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और वो एंकोर हेल्थकेयर में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर हैं.