Tonk News : राजस्थान कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, बीजेपी के एक साल के कार्यकाल को बताया नाकामी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2573136

Tonk News : राजस्थान कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, बीजेपी के एक साल के कार्यकाल को बताया नाकामी

Tonk News : राजस्थान की भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेसी नेता करण सिंह उचियारड़ा और आमेर विधायक प्रशांत शर्मा ने आज टोंक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेसवार्ता की और भाजपा के एक साल को नाकामी का साल बताया है.

 

Rajasthan Politics

Tonk News : राजस्थान की भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेसी नेता करण सिंह उचियारड़ा और आमेर विधायक प्रशांत शर्मा ने आज टोंक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेसवार्ता की और भाजपा के एक साल को नाकामी का साल बताया है.

कांग्रेसी नेता करण सिंह ने कहा कि जो भाजपा ने सरकार में आते ही अपनी 100 दिन की कार्य योजना बताई थी, और दावा किया था हम विकास को लेकर विभिन्न काम करेंगे, लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी भाजपा सरकार की कार्ययोजना धरातल पर नहीं उतरी है. भाजपा सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड अब तक जारी नहीं किया है. भाजपा सरकार के एक साल के कुशासन से जनता त्रस्त हो गई है. भाजपा की सरकार ने किसानों से 12 हजार रुपए की सम्मान निधि देने का वादा किया था लेकिन अब तक कोई अता-पता नहीं है.

उचियारड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाजरे की समर्थन मूल्य पर भाजपा सरकार ने खरीद करने का वादा किया था लेकिन वो भी भूल गईं हैं. इतना ही नहीं 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने का भी वादा भाजपा की सरकार पूरा नहीं कर पाई है. गैस सिलेंडरों की सब्सिडी भी कमी आ रही है कभी नहीं आ रही है. उचियारड़ा ने भाजपा सरकार की तुलना बदमाश बिजनेसमैन से करते हुए कहा कि जो एक बदमाश बिजनेसमैन काम करता है वैसे ही भाजपा की सरकार काम कर रही है,एक बार वादा करती है फिर दोबारा याद भी नहीं रखती है.

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की 12 से अधिक योजनाओं के नाम बदले जा चुके हैं कई योजनाओं को भी बंद कर दिया है. घरेलू और कृषि बिजली कनेक्शनों को लेकर भी करण सिंह ने कहा कि ना तो घरेलू बिजली समय पर मिल रही है ना किसानों को कृषि बिजली के कनेक्शन, यहां तक कि ट्रांसफर भी नहीं मिल रहे हैं.

करण उचियारड़ा ने सीएम भजनलाल को लेकर भी तिखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सीएम बिना कोर्ट की स्वीकृति से विदेश यात्राओं पर घूम रहे हैं इसकी भी एक वकील ने याचिका लगाई तब जाकर सीएम ने कोर्ट से परमिशन ली है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के एक बयान पर भी तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्री कहते हैं कि विकास के नाम पर चुनाव नहीं जीते जा सकते हैं. इनकी तो मंशा ही बन गई कि विकास नहीं करना है.

गृह राज्य मंत्री को लेकर भी उचियारड़ा ने कहा कि सरकार कै गृह राज्य मंत्री भी शराब माफियाओं से वीडियो काल पर बातचीत करते हैं. किरोड़ी लाल मीना को लेकर भी चुटकी लेते हुए कहा कि किरोड़ी मंत्री हैं या नहीं यह भी किसी को पता नहीं है कभी एसओजी पहुंच जाते हैं कभी पुलिस थाने पर पहुंच जाते हैं. सरकार ना तो प्रेसवार्ता कर किरोड़ी के आरोपों की सच्चाई बताती है ना ही कोई सफाई देती है यूं मानिए कि सरकार नाम की कोई चीज बची ही नहीं .

राइजिंग राजस्थान को लेकर भी चुटकी लेते हुए कहा कि 35 लाख करोड़ के फर्जी एमओयू बना दिए गए हैं. दावा करते हुए कहा कि जो काम पाइप लाइन में थे या फिर शुरू हो चुके हैं उनके ही एमओयू तैयार करवा कर छपवा दिए गए हैं.

Trending news