Tonk news: खराब मौसम के कारण मछुआरों की पलटी नाव, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1877247

Tonk news: खराब मौसम के कारण मछुआरों की पलटी नाव, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Tonk news: राजस्थान के टोंक जिले में बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में मछली पकड़ने के दौरान नाव पलटने से डूबे दूसरे मछुआरा का शव रविवार को 24 घंटे बाद मिल गया है. यह शव नासिरदा थाना क्षेत्र में मिला है. इसकी तलाश के लिए SDRF टीम जुटी हुई थी

Tonk news: खराब मौसम के कारण मछुआरों की पलटी नाव, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Tonk news: राजस्थान के टोंक जिले में बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में मछली पकड़ने के दौरान नाव पलटने से डूबे दूसरे मछुआरा का शव रविवार को 24 घंटे बाद मिल गया है. यह शव नासिरदा थाना क्षेत्र में मिला है. इसकी तलाश के लिए SDRF टीम जुटी हुई थी. उधर बांध में डूबे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. देवली DSP सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि SDRF की टीम आज सुबह से ही बांध में डूबे मछुआरे को तलाश रही है. करीब 24 घंटे बाद दूसरे मछुआरे का शव मिल गया है. एक मछुआरे का शव कल ही मिल गया था.

 ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा निवासी 65 वर्षीय कन्हैया लाल केवट (निशाद) एवं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुरा(मानगढ़ ) निवासी प्रेम साहनी ( 40) पुत्र रामजी केवट (निशाद) बीसलपुर बांध में मछली ठेकेदार के अधीन कार्य करते थे . ये दोनों शनिवार की सुबह करीब 11 बजे नाव लेकर मछली पकड़ने के लिए बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र बनास नदी में गए थे. इसी दौरान उनकी नाव दलवासा गांव के समीप नदी में पलट गई . इसके चलते दोनों मछुआरे पानी में डूब गए. 

यह भी पढ़े- राजस्थान के वो 7 बड़े नेता जिन्होंने आगे बढ़ाई राजनीति में वंशवाद की कहानी

सूचना पर पहुंचे लोगों ने दोनो मछुआरों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला, लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मछली ठेकेदार के कर्मचारियों ने डूबे मछुआरे की तलाश की. दोपहर को एक मछुआरा कन्हैया लाल केवट का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया था. वहीं दूसरे मछुआरे प्रेम साहनी नहीं मिला था. फिर देर शाम को जिला मुख्यालय से SDRF की टीम को बुलाया गया. उसने तलाश शुरु की लेकिन नहीं मिला था.

सुबह करीब सात बजे फिर SDRF की टीम प्रभारी राजेंद्र कुमार गुर्जर मय टीम के बॉट लेकर बांध के भराव क्षेत्र में डूबे युवक की तलाश के लिए चले गए. SDRF की टीम प्रभारी राजेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि करीब चार घंटे सघन तलाशी के बाद करीब 11.15 बजे बांध में घटना स्थल से दो किमी दूर प्रेम साहनी का शव मिला है. अब उसे निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा. फिर संबंधित पुलिस उसे अस्पताल ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर देगी.

Trending news