Tonk news: 24 घंटे में 50 मुकदमें हुए दर्ज, 377 अपराधी हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1754966

Tonk news: 24 घंटे में 50 मुकदमें हुए दर्ज, 377 अपराधी हुए गिरफ्तार

Tonk news: जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष वज्र अभियान में टोंक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में वृत्त स्तर पर वृत्ताधिकारी एवं थाना स्तर पर थानाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ और अवैध हथियार के साथ शराब बरामद की.

 

Tonk news: 24 घंटे में 50 मुकदमें हुए दर्ज, 377 अपराधी हुए गिरफ्तार

Tonk news: राजस्थान के जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए विशेष वज्र अभियान में टोंक पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के निर्देशन में जिले में वृत्त स्तर पर वृत्ताधिकारी एंव थाना स्तर पर थानाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ और अवैध हथियार के साथ शराब बरामद की गई है. 

जिलेभर में टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों पर दबिश और धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किये गये. अभियान के अन्तर्गत जिले में कार्यवाही हेतु 354 अधिकारी और कर्मचारियों की कुल 105 टीमें गठित कर 458 स्थानों पर दबिष दी गई. अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 04, आबकारी अधिनियम के 26, आम्रस एक्ट के 04, जुआ एक्ट के 01 तथा अन्य अधिनियमों के अन्तर्गत 15 प्रकरण दर्ज किए गए. इस प्रकार अभियान के दौरान कुल 50 प्रकरण पंजीबद्ध कर 43 व्यक्तियों को इन आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया है. 

यह बी पढ़ें- पाकिस्तानी गाने Pasoori को T-Series ने रिक्रिएट कर किया रिलीज, अरिजीत सिंह के गाने पर PAK का आया ये मजेदार रिएक्शन

अभियान के अन्तर्गत 59 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. पिछले 5 वर्षों में एनडीपीएस अवैध शराब के पूर्व से चालान शुदा 138 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 137 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई. 46 किलो 622 ग्राम डोडा पोस्त, 9.45 ग्राम स्मैक, एक बोलेरो वाहन,1 मोबाईल, 356.68 लीटर अंग्रेजी शराब, 59.75 लीटर बीयर, 1476.875 लीटर देशी शराब, 19 लीटर हथकड़ शराब, 4 देशी टोपीदार बंदूक, 1 छुर्रा, 9 टेप मशीन, 4 ट्रैक्टर ट्रॅाली, 11 टन बजरी, 1 डम्पर, 20 टन पत्थर की जब्ती की गई. इस प्रकार अभियान के दौरान जिले में कुल 377 आपराधिक प्रवर्ति के अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई.

Trending news