Tonk: सर्व समाज ने एकजुट होकर मनाया प्रताप जयंती समारोह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1206240

Tonk: सर्व समाज ने एकजुट होकर मनाया प्रताप जयंती समारोह

सन्त बालकानन्द महाराज हरभावता, बजरंग दास महाराज धन्नाभगत पीठ धुआकला, गुरूदेव महेश दत्त रामायण महाराज ने महाराणा प्रताप के जीवनगाथा को विस्तार से चर्चा की. 

Tonk: सर्व समाज ने एकजुट होकर मनाया प्रताप जयंती समारोह

Tonk: टोंक में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती जगदम्बा राजपूत छात्रावास टोंक में आयोजित की गई. महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई. जयंती के अवसर पर शस्त्र पूजा व गाड़ी लुहार के परिवार का साफा व औढ़नी ओढ़ाकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सन्त डॉ. स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती रेवासी धाम सीकर ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दुत्व के वो प्रतीक हैं जिन्होंने धर्म की रक्षा एवं मातृभूमि के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान कर वीरता, त्याग व तपस्या का परिचय दिया.

सन्त मनीषदास महाराज निवाई ने कहा कि भले ही विषम परिस्थियों में दुश्मन कितना ही मजबूत क्यों ना हो अपनी दृढ इच्छा शक्ति की मिसाल देते हुए अकबर की विशाल सेना को अपनी वीरता, युद्व कौशल से पराजित कर उन्होंने मातृभूमि की रक्षा की. दिनेश मणिरन्तनम ने कहा कि भारतीय इतिहास में राजपूतों का गौरवपूर्ण स्थान रहा है. महाराणा प्रताप ने देश जाति धर्म तथा स्वाधीनता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने में कभी संकोच नहीं किया. उनके इस त्याग पर सम्पूर्ण भारत को गर्व हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today: कर्क, सिंह, कन्या और इन राशी वालों पर आज होगी धन वर्षा, जानिए अपना राशिफल

सन्त बालकानन्द महाराज हरभावता, बजरंग दास महाराज धन्नाभगत पीठ धुआकला, गुरूदेव महेश दत्त रामायण महाराज ने महाराणा प्रताप के जीवनगाथा को विस्तार से चर्चा की. भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चन्द्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि टोंक जिले के सर्वसमाज द्वारा प्रथम बार एक साथ महाराणा प्रताप जयंती को भव्य मनाया गया. महाराणा प्रताप एक जाति के ना होकर सभी हिन्दूओं को साथ लेकर चलने वाले योद्धा थे. चौहान ने अगली महाराणा प्रताप जयंती को दूसरे समाज के बैनर तले मनाने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में राजपूत समाज अध्यक्ष मदन सिंह चौहान, कुम्हार अध्यक्ष सीताराम, टांक अध्यक्ष गोपाल टांक, लडडू किराड, धोबी प्रदेशाध्यक्ष प्रभू बाडोलिया, पूर्व चैयरमेन गणेश माहुर, गाडी लुहार अध्यक्ष रामस्वरूप लुहार, भाण्ड अध्यक्ष श्याम भाण्ड, बाहम्ण अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, दर्जी अध्यक्ष मुकेश थारवान, पारीक अध्यक्ष विष्णु पारीक, पूर्व जिलाप्रमुख सत्यनारायण चौधरी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष हेमराज ताखर, महेन्द्र राणावत, हनुमान सिंह सोलंकी, कमलेश सिगोदिया, छोटूलाल सोलंकी, रामसिंह बडवा, लेखराज महावर, अशोक कासलीवाल, रामस्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, भाजपा महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, नरेश बंसल, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व विधालय अजीत सिंह मेहता, पूर्व चैयरमेंन लक्ष्मी जैन, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, जगदीश गुर्जर, अरूण चर्तुवेदी, राष्ट्रीय स्वयसेवी संघ सहसंचालक पुष्पेन्द्र शर्मा, जिला सहसंचालक रमेश चौधरी, जिला कार्यवाहक दीनदयाल, सुनील सांहू, प्रदीप सांहू, नगर संचालक दिनेश बुन्देल, रमा चौधरी, सुखलाल आर्य, ज्ञानचन्द सांसी, पीडी आजाद, नीलिमा आमेरा, उपजिलाप्रमुख आदेश कंवर, जसवन्त सिंह नरूका, हनुमान सिंह खरेडा, उपराव सिंह सोलंकी, देशराज सिंह खगारोत, धमेन्द्र सिंह राजावत, रणवीर सिंह, अरविन्द सिंह सोलंकी, कुलदीप सिंह संथली, विष्णु टंकी, आनन्द वाल्मिकी, रमेश वाल्मिकी, पंकज पहाडिया, रमेश सैनी, प्रभूलाल सैनी, प्रदीप चौधरी, मंच संचालक प्रदीप पंवार सहित हजारों हिन्दू लोग मौजूद रहे.

Report-Purshottam Joshi

Trending news