टोंक न्यूज :भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गठबंधन पर साधा निशाना,जानवरों से की तुलना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1933658

टोंक न्यूज :भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गठबंधन पर साधा निशाना,जानवरों से की तुलना

टोंक :चुनाव प्रभारी और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान गठबंधन वाले दलों की जानवरों से की तुलना, कहा- 'ED अब तक 5 हजार जगह डाल चुकी रेड, अब तक हो चुके 1 लाख 45 हजार करोड़ रिकवर, जिनसे बन रही सड़कें, 15-20 नेताओं और अधिकारियों की शरण में 5 हजार लोग लूट रहे थे

टोंक न्यूज :भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गठबंधन पर साधा निशाना,जानवरों से की तुलना

टोंक :चुनाव प्रभारी और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान गठबंधन वाले दलों की जानवरों से की तुलना, कहा- ''ED अब तक 5 हजार जगह डाल चुकी रेड, अब तक हो चुके 1 लाख 45 हजार करोड़ रिकवर, जिनसे बन रही सड़कें, 15-20 नेताओं और अधिकारियों की शरण में 5 हजार लोग लूट रहे थे पैसा, अब मची भगदड़, कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीना पर भी साधा निशाना, कहा-''5 साल में नहीं उतरी खुमारी, जनता के नौकर हैं, जनता ने बनाया विधायक, इसलिए मिल रही सैलरी, देवली-उनियारा में आयोजित कार्यक्रम में दिया बयान

 खड़गे पर निशाना 

टोंक में  चुनावी सभा के दौरान भाजपा चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान ,उन्होंने ने  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर दिया विवादित बयान कहा की टीवी डीबेट में बोलते रहते हैं''कुछ काम नहीं हुआ,विकास ही नहीं हुआ' बिधूड़ी ने कहा की  'उस मामा को विकास ही नहीं दिख रहा. ''देश में शौचालय बने हैं पहली बार वह भी मोदी जी के आने के बाद, वही उन्होंने कही की खड़गे जी बुढ़ापे में सटिया गए हैं.

इसे भी पढ़े :मौसम ने बदला अपना रुख,बारिश के बाद ठंड ने दी दस्तक

सांसद रमेश बिधूड़ी आज टोंक में हो गए बेपटरी हो गए .विवादित बयानों का लगा दिया अंबार कहा-प्रधानमंत्री मोदी का धारा 370 हटाना,राम मंदिर बनाना यह तो शुरुआत है.अभी तो 8-10 बड़े काम होने बाकी है .उन्होंने लोगों से पुछा की 8-10बाकी काम करने हैं ,करने चाहिए कि नहीं करने चाहिए. सांसद ने कहा की  मोदी साहब के अकेले चलते  है कुछ नहीं होगा,हम सबकों साथ चलना पड़ेगा.
इन अधूरे कामों को पूरा करने के लिए अपनी भी आहूति देनी पड़ेगी.2047 में जब भारत विश्व गुरु बनेगा,तो आने वाले 30 साल बाद मेरे पोते,पर पोते कहेंगे कि आजादी के 75 साल तक भारत ऐसा था और आज विश्व गुरु बन गया है तो इसमें हमारे भी दादा मंडल के सदस्य थे.

सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान

कांग्रेस की टिकट हो ही गई है,सबने देखा ही है कि विधायक के जमाने में क्या हुआ है, भ्रष्टाचार के बारे आप सब जानते हैं.राजस्थान में भ्रष्टाचार के बारे में सब जानते हैं,सभी विधानसभाओं में भ्रष्टाचार हुआ है.लेकिन यहां तो बिल्कुल ही एक बहुत जनरल डायर जैसे विधायक बन गए थे .वो तो आम आदमी से बात भी नहीं कर सकते थे .आम आदमी बात करने से भी डरते थे.उन्होंने कहा की एक तरफ देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं प्रधान सेवक हूं ,काशी में जाकर में सफाईकर्मियों को सम्मान देकर उनके पैर धोने का काम करते हैं .तो वही दूसरी तरफ अभी भी तक विधायक साहब में 5 साल तक खुमारी ही नहीं उतरी .अरे भइया जनता ने चुनकर भेजा है,जनता के नौकर हो,जनता के चुनने के कारण ही सरकार तुम्हें सैलेरी दे रही है.'ऐसे लोगों की खुमारी उतरनी चाहिए''''
देवली उनियारा विधायक हरीशचंद्र मीना को लेकर कई विवादित टिप्पणी

विधायक हरीशचंद्र को बताया की यहां के विधायक तो जनरल डायर की भूमिका निभा रहें.5 साल में नहीं उतरी खुमारी,जनता के नौकर है,जनता ने विधायक बनाया, इसके लिए सैलेरी भी मिल रही है.

 इसे भी पढ़े :सुमेरपुर से बीजेपी ने MLA जोराराम कुमावत को दिया टिकट, कार्यकर्ताओं में रोष

Trending news