मालपुरा द्वारा मनरेगा कार्य के अंतर्गत डिग्गी से नुक्कड़ रोड पर वृक्षारोपण कार्य का फर्जी आवंटन स्वीकृत कर लगभग 6.62 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई. जिसके अंतर्गत मस्टर रोल क्रमांक 15509 से 15512 तक कुल 72 हजार 974 रूपए का फर्जी भुगतान किया जा चुका है.
Trending Photos
Malpura: मालपुरा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्य का फर्जी मस्टरोल जारी कर भुगतान उठाए जाने का मामला सामने आया है. इस फर्जीवाड़े को लेकर एसडीएम रामकुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. शुक्रवार को हेल्प ऑफ ह्यूमिनिटी ग्रुप डिग्गी के सदस्य विनीत कुमार शर्मा, विनोद प्रजापत, शाहरुख खान द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
नुक्कड़ रोड 3 km पर वृक्षारोपण का मामला
जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम डिग्गी में कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड पचेवर मालपुरा टोंक के आदेश क्रमाक 409 दिनांक 6 जून 2020 को वृक्षारोपण हेतु अनापति देने पर हैल्प आफ ह्यूमिनिटी ग्रुप डिग्गी द्वारा डिग्गी नुक्कड़ रोड 3 km पर वृक्षारोपण कार्य दिनांक 5 जुलाई 2020 को किया गया. जिसकी शुरुआत समारोह पूर्वक तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सोखरिया एवं हीरालाल थाना प्रभारी डिग्गी, विजयनारायण शर्मा उपसरपंच डिग्गी एवं डिग्गी ग्राम पंचायत के सदस्यों और आम नागरिकों के साथ की गई.
वृक्षारोपण कार्य का पूरा खर्चा का वहन ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया
इस वृक्षारोपण कार्य का पूरा खर्चा का वहन ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया था. इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग मालपुरा द्वारा मनरेगा कार्य के अंतर्गत डिग्गी से नुक्कड़ रोड पर वृक्षारोपण कार्य का फर्जी आवंटन स्वीकृत कर लगभग 6.62 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई. जिसके अंतर्गत मस्टर रोल क्रमांक 15509 से 15512 तक कुल 72 हजार 974 रूपए का फर्जी भुगतान किया जा चुका है.
वर्तमान तारीख तक किसी भी प्रकार का वृक्षारोपण नहीं हुआ
उक्त रोड पर वर्तमान तिथि तक किसी भी प्रकार का वृक्षारोपण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग मालपुरा द्वारा नहीं किया गया है इसकी जानकारी हेतु ग्राम पंचायत से संपर्क किया गया तो उन्होंने लिखित स्पष्टीकरण दिया कि ये कार्य ग्राम पंचायत द्वारा नहीं करवाया गया.
फर्जीवाड़ा का भुगतान संबंध सार्वजनिक निर्माण विभाग मालपुरा
उक्त फर्जीवाड़े की शिकायत ग्राम पंचायत डिग्गी को करने पर ग्राम पंचायत डिग्गी द्वारा आदेश क्रमाक 30 दिनाक 07/07/2022 द्वारा स्पष्टीकरण कर बताया गया की उक्त कार्य की कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग मालपुरा है तथा समस्त फर्जीवाड़ा का संबंध भुगतान संबंध भी सार्वजनिक निर्माण विभाग मालपुरा से ही बताया गया है.
ये भी पढ़ें : REET Paper Leak : डीपी जारोली को क्लीन चिट पर तमतमाए किरोड़ी लाल बोले- बड़े मगरमच्छ को बचाने की कोशिश
तीन दिवस में जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश
जिसके संदर्भ में ग्रुप के सदस्य विनित कुमार शर्मा, विनोद प्रजापत, शाहरुख खान द्वारा अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग मालपुरा एवं उपखंड अधिकारी मालपुरा को ज्ञापन दिया. जिसके अंतर्गत अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग मालपुरा ने जांच अधिकारी सांवरिया लाल जी को नियुक्त कर तीन दिवस में जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter-Purushottam Joshi