Malpura: ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी माध्यम में अध्यन करने का मिलेगा मौका
Advertisement

Malpura: ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी माध्यम में अध्यन करने का मिलेगा मौका

ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी भी अब अंग्रेजी में अपना अध्ययन कार्य कर सकेंगे. मालपुरा उपखंड के लावा गांव में वर्ष 2022- 23 से अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोला गया है.

Malpura: ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी माध्यम में अध्यन करने का मिलेगा मौका

Malpura: राज्य सरकार की ओर से शिक्षा सत्र 2022- 23 से गांवों में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों की शुरूआत की गई है. जिससे गांव में भारी भरकम फीस देकर प्राइवेट निजी स्कूलों में अध्ययन करने के लिए मजबूर गांवों के ग्रामीण छात्रों को अब राज्य सरकार की ओर से खोली जा रही अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षा मिल सकेगी.

ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी भी अब अंग्रेजी में अपना अध्ययन कार्य कर सकेंगे. मालपुरा उपखंड के लावा गांव में वर्ष 2022- 23 से अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोला गया है. राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित कर कक्षा 1 से 8 तक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

प्रवेश प्रभारी मिनाक्षी गौतम ने बताया कि सत्र 2022- 23 के लिए कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश का कार्य शुरू कर दिया गया है. 28 जून आज अंतिम तिथि है. प्रवेश आवेदन फार्म अधिक आने पर 30 जून को लॉटरी निकाली जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सभी कक्षाओं में सीटें सीमित हैं.

Reporter-Purshottam Joshi

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news