सोमवार को राधा दामोदर मंदिर में कलश पूजन किया गया. इसके बाद गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा रवाना हुई. कलशयात्रा राधादामोदर सर्किल से रवाना होकर गणगौरी बाजार, चौहटी बाजार, बडा बाजार, अहिंसा सर्किल होते हुए शिवाजी पार्क रोड स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंची.
Trending Photos
Niwai: बाबा रामदेव पदयात्रा मंडल घास भैरू के तत्वाधान में बाबा रामदेव मूर्ति स्थापना और पीपल विवाह को लेकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. सोमवार को राधा दामोदर मंदिर में कलश पूजन किया. इसके बाद गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा रवाना हुई. कलशयात्रा राधादामोदर सर्किल से रवाना होकर गणगौरी बाजार, चौहटी बाजार, बडा बाजार, अहिंसा सर्किल होते हुए शिवाजी पार्क रोड स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंची.
कलशयात्रा में पुरूष रामधुनी करते हुए चल रहे थे तथा महिलाएं और युवतियां डीजे पर नृत्य करती हुई चल रही थी. इसके बाद विधि विधान से भगवान सालिगराम और पीपल का विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बताया कि मंगलवार को विष्णु सहस्रनाम पाठ का आयोजन किया जाएगा. बुधवार की सुबह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हवनकुंड में श्रद्धालु मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां देंगे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के इस सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए छात्र देखते हैं सपना, पिछले 8 सालों से रच रहा इतिहास
दोफहर 12.15 बजे बाबा रामदेव की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, दीपेंद्रसिंह खंगारोत शामिल होंगे. कलश यात्रा में मुख्य रूप से कमलेश शर्मा, रमेश मीणा, राकेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें