Tonk: इंदिरा रसोई में 8 रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मिलना शुरू, चेयरमैन सत्यनारायण सैनी ने किया शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1357456

Tonk: इंदिरा रसोई में 8 रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मिलना शुरू, चेयरमैन सत्यनारायण सैनी ने किया शुभारंभ

Tonk: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार राज्य में स्वीकृत कुल 512 नई इंदिरा रसोई घरों का जहां मुख्यमंत्री ने जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शुभारंभ किया.

नई इंदिरा रसोई का पालिका का शुभारंभ.

Tonk: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार राज्य में स्वीकृत कुल 512 नई इंदिरा रसोई घरों का जहां मुख्यमंत्री ने जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शुभारंभ किया. टोडारायसिंह नगर पालिका को आवंटित एक और नई इंदिरा रसोई का पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने फीता काटकर शुभारंभ किया.

उन्होंने बताया कि शहर में रोडवेज बस स्टैंड के बाद पालिका द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने दूसरी इंदिरा रसोई के स्थान का चयन किया गया ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों और परिजनों को भी इसका लाभ मिल सके, क्योंकि अस्पताल से काफी दूर तक भोजनालय नहीं होने से यहां मरीज और परिजन खाने के लिए भटकने को मजबूर थे.

ये भी पढ़ें- नीमकाथानाः पीसीसी सदस्य बनाए जानें पर विधायक आवास पर की आतिशबाजी, मिठाई खिलाकर जताई खुशी

मीणा ने बताया कि लंच-डिनर का शुल्क ₹8 तथा समय प्रातः 8 से 2 बजे तक तथा सांय 5 से रात 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है .कार्यक्रम में पार्षद लवकुश वर्मा, मीना जैन ,एम ईस्लाम समेत अन्य पार्षदगण ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस राम प्रसाद साहू पूर्व पार्षद जरूर भाई ,शंकर लाल चौधरी, नगर पालिका स्टाफ एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Reporter-Purshottam Joshi

Trending news