Tonk: DST टीम का बड़ी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1306308

Tonk: DST टीम का बड़ी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 11 गिरफ्तार

राजस्थान के टोंक जिले के सोप थाना पुलिस व जिला डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 9 व्यक्ति और सट्टे की खाईवाली करते दो व्यक्ति सहित कुल 11 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 44080 रुपये जुआ और सट्टा राशि जप्त की है.  सोप थाना प्रभारी नरे

Tonk: DST टीम का बड़ी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए  11 गिरफ्तार

Tonk: राजस्थान के टोंक जिले के सोप थाना पुलिस व जिला डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 9 व्यक्ति और सट्टे की खाईवाली करते दो व्यक्ति सहित कुल 11 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 44080 रुपये जुआ और सट्टा राशि जप्त की है. 

सोप थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजावत उप निरीक्षक ने बताया कि मनीष त्रिपाठी जिला पुलिस अधीक्षक टोंक एवं सुभाष चंद्र मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेश अनुसार, शकील अहमद खान पुलिस उप अधीक्षक वृत उनियारा के सुपरविजन में मन थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा मंगलवार को जरिए मुखबिर कि इत्तला पर पुलिस थाना से रवाना होकर महुआ रोड पहुंचा. यहां से रवाना होकर अलग-अलग इत्तला पर पुरानी सब्जी मंडी खाली जगह पर बने चबूतरा कस्बा सोप से सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ती पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए 9 जनो को पकड़ा. 

इनमें फिरोज तेली उम्र 30 साल निवासी धोबियों का मौहल्ला कस्बा सोप, योगेश योगी उम्र 39 साल निवासी वार्ड नंबर 1 कस्बा सोप, गोपाल बैरवा उम्र 58 साल निवासी गलवानिया, राजेन्द्र धाकड़ उम्र 40 साल निवासी फकीरों का मौहल्ला कस्बा सोप, पप्पू बैरवा उम्र 35 साल निवासी देहलानपुरा, मंजूर खान उम्र 40 साल निवासी वार्ड नम्बर 1 फकीरों का मौहल्ला कस्बा सोप, शंकरलाल मीणा उम्र 50 साल निवासी देवली, हेमराज माली उम्र 36 साल निवासी कस्बा सोप, श्योराज मीणा उम्र 45 साल निवासी वार्ड नंबर 2 कस्बा सोप को मय जुआ उपकरण 52 पत्तीताश व 41670 रुपये नकदी को जप्त किया गया. 

यह भी पढ़ेंः मरुधरा पर मानसून मेहरबान, 716 में से 479 बांध फुल, कोटा के बांधों में 90 फीसदी पानी

उसके बाद सूचना मिलने पर धोबियों का मौहल्ला कस्बा सोप पहुंचकर सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुए जावेद तेली उम्र 25 साल निवासी धोबियों का मौहल्ला कस्बा सोप से सट्टा उपकरण और 1260 रुपये नकद जप्त किए. इसी प्रकार बस स्टैंड के पीछे कस्बा सोप सार्वजनिक स्थान पर पहुंचकर सट्टे की खाईवाली करते हुए जाकिर तेली उम्र 44 साल निवासी धोबियों का मौहल्ला कस्बा सोप जिला टोंक के कब्जे से सट्टा उपकरण और 1,150 नकद राशि जप्त कर उक्त सभी मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया. 

Reporter- Purshottam Joshi

टोंक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal: बुधवार के दिन कुंभ की जिंदगी में मची रहेगी उथल-पुथल, मेष राशि होगी दुर्घटना का शिकार 

ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Trending news