टोंक में दशहरे के बाद खेली गई फूलों की होली, अब लगेगा हास्य कविता का तड़का
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1385908

टोंक में दशहरे के बाद खेली गई फूलों की होली, अब लगेगा हास्य कविता का तड़का

Tonk : 

टोंक में दशहरे के बाद खेली गई फूलों की होली, अब लगेगा हास्य कविता का तड़का

Tonk : नगरपालिका मंडल के तत्वाधान में राम-भरत मिलाप और बृजरास व फूलों की होली कार्यक्रम आयोजित किया गया. ईओ महिमा डांगी ने बताया कि बस स्टैंड पर राम- भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें राम और भरत गले लगकर मिले. इसके बाद जुलूस प्रताप स्टेडियम पहुंचा. जहां नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने विधि विधान से भगवान राम के तिलक लगाकर राज्याभिषेक किया गया.

इसके बाद श्री राधा विनोद रामलीला मंडल वृंदावन के कलाकारों द्वारा ब्रज रास कार्यक्रम और फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसे देखने के लिए हजारों दर्शक मौजूद रहे. पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने बताया कि विराट कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि सम्पत सरल, भूवन मोहनी इन्दौर, लाफ्टर फेम राष्ट्रीय हास्य कवि केसर देव मारवाडी, ओज कवि प्रदीप पंवार, राजस्थानी गीतकार बाबू बन्जारा बारां, लाफ्टर फेम पीके मस्त, कवयित्री दीपा सैनी जयपुर व ओज कवि महेश डांगरा प्रस्तुतियां देगें.

रविवार को राष्ट्रीय भक्ति गीत एवं भजन संध्या में प्रकाश माली भजनों की गंगा बहायेगें. सोमवार को बॉलीवुड म्यूजिकल नाईट में कपिल शर्मा शो-फेन विकल्प मेहता द्वारा विशेष प्रस्तुति के साथ ही पन्द्रह दिवसीय दशहरा महोत्सव का समापन होगा.

Reporter- Purushottam Joshi

ये भी पढ़े..

अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन

Trending news