जालोर मामले के विरोध में किया गया प्रदर्शन, टोंक में इन्होंने सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1305731

जालोर मामले के विरोध में किया गया प्रदर्शन, टोंक में इन्होंने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस बच्चे के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार में एक को सरकारी नौकरी देने व दलित अत्याचार करने वाले व्यक्ति को मृत्युदंड दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाऐं नहीं हो.

जालोर मामले के विरोध में किया गया प्रदर्शन, टोंक में इन्होंने सौंपा ज्ञापन

Tonk: जालोर जिले के ग्राम सायला में 8 वर्षीय इन्द्र कुमार मेघवाल के साथ विद्यालय के शिक्षक द्वारा मारपीट कर हत्या करने से आक्रोशित लोगों ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर छात्र एकता परिषद, एससी, एसटी, एएमएमटी, बीएसपी, भीम सेना, एसडीपीआई के संयुक्त तत्वाधान में पीजी कॉलेज से प्रदर्शन शुरू किया और कलेक्ट्रेट पहुंचे. 

जहां प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसीएम शिप्रा जैन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को सख्त सजा एवं परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है. इसी प्रकार राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर टोंक के जिलाध्यक्ष हरिराम बडीवाल, जिला मंत्री रमेश चन्द बोयत सहित प्रभु बाडोलिया, राजेश पारोचिया, मधुसूदन, सर्वेश कुमार मेहराने भी ज्ञापन सौंपकर इस घटना पर आक्रोश जताते हुये परिजनों को उचित सुरक्षा एवं मुआवजा दिलाने की मांग की है.

इससे पूर्व छात्र एकता परिषद, एससी-एसटी, एएमएमटी, बीएसपी, भीम सेना, एसडीपीआई के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज से रैली रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंची. भीम सेना जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा, छात्र एकता परिषद संरक्षक विनोद लाम्बा, सैयद आतिफ नकवी, अशरफ गुज, जसराम मीणा, लोकेश सिंह मीणा, विनोद बैरवा, धनराज आर्य, नरसी मीणा, नीरज सिसोदिया, रामकेश मीणा, घनश्याम सुरेली, मुशाहिर खूसरो, प्रदीप बैरवा, लोकेश घुनावत, राजेश मीणा, दिनेश देवंदा, रविन्द्र बैरवा, एड. बाबूलाल गुनसारिया, पार्षद मनीष सिसोदिया, राकेश बैरवा ने ज्ञापन में बताया कि जालोर जिले के सुराणा निवासी कक्षा 3 के छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल (9) की शिक्षक द्वारा मात्र अपने मटके से पानी पीने के कारण जघन्य हत्या कर दी गई है. जिसकी जितनी निन्दा की जाये कम है.

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस बच्चे के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार में एक को सरकारी नौकरी देने व दलित अत्याचार करने वाले व्यक्ति को मृत्युदंड दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाऐं नहीं हो.

Reporter-Purshottam Joshi

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

 

Trending news