रायसिंहनगरः श्री बिश्नोई मंदिर में अभिनंदन समारोह का आयोजन, समाज के लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1491462

रायसिंहनगरः श्री बिश्नोई मंदिर में अभिनंदन समारोह का आयोजन, समाज के लोग रहे मौजूद

Raisinghnagar: रायसिंहनगर श्री बिश्नोई मंदिर में आज अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसीपी में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने समाज में सबको मिलजुलकर रहने व समाज के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया.

रायसिंहनगरः श्री बिश्नोई मंदिर में अभिनंदन समारोह का आयोजन, समाज के लोग रहे मौजूद

Raisinghnagar: रायसिंहनगर श्री बिश्नोई मंदिर में आज अभिनंदन समारोह में श्री बिश्नोई सभा (मंदिर) में बिश्नोई समाज के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, जाम्भाषी साहित्य अकादमीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इन्द्रा विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई,चुरु SDM श्यामसुन्दर गोदारा, थाना प्रभारी गणेश बिश्नोई , नगरपालिकाअध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रेमी मनीष मोहन कौशल, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार, जाट समाज के अध्यक्ष काशीराम सहारण का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

. डॉ. इन्द्रा बिश्नोई ने आगामी फरवरी माह में दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने की अपील की. अन्य वक्ताओं ने भी अन्तरराष्ट्रीय समाज के उत्थान के लिए कार्य सम्मेलन करने का आहवान किया. सभी वक्ताओं ने युवा अध्यक्ष बबलू कालीराणा के कार्यों की प्रशंसा की एवं समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बिश्नोई अध्यक्ष बबलू कालीराणा ने अपनी योजना बताते हुए बताया कि युवाओं की शिक्षा तथा पर्यावरण के क्षैत में विशेष कार्य किया जायेगा. 

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक द्वारा समाज में उत्थान के कार्य करने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजाराम पुनिया, भूप राम राहड, शिव शंकर कालीराणा, कालू राम गोदारा ,पूर्व सचिव सुरेंद्र गोदारा सरपंच शिवदत्त विश्नोई, पूर्व सरपंच संजय कालीराणा ,नरेंद्र माल, राम प्रकाश गोदारा, निहाल धारणिया, संदीप धारणिया, निहाल भादू सुरजीत भादू अन्य लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्टर कुलदीप गोयल

Trending news