Anupgarh News : जूडो कराटे प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, जीते 3 गोल्ड और 1 कांस्य मेडल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1446566

Anupgarh News : जूडो कराटे प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, जीते 3 गोल्ड और 1 कांस्य मेडल

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण ने बताया कि अंडर-19 में कल्पना पुत्री संजीव कुमार और कशिश पुत्री राजपाल ने भाग लिया था. अंडर-17 में मोनिका पुत्री श्यामलाल,भावना पुत्री अशविन्दर बिश्नोई और नंदनी सुथार पुत्री इंद्राज सुथार ने भाग लिया था.

Anupgarh News : जूडो कराटे प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी, जीते 3 गोल्ड और 1 कांस्य मेडल

Anupgarh News, Sriganganagar : राजस्थान के श्रीगंगानगर में राज्य सरकार के निर्देश पर 66 वीं जिला स्तरीय जूडो कराटे की प्रतियोगिता सादुलशहर में होगी. इस प्रतियोगिता में अनूपगढ़ के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की अंडर 19 और अंडर 17 में 5 छात्राओं ने भाग लिया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण ने बताया कि कोच सुमनदीप कौर जम्मू के नेतृत्व में इन छात्राओं ने तैयारी की थी और इन पांचों छात्राओं में से तीन छात्राओं ने गोल्ड मेडल और एक छात्रा ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. गुरुवार देर रात खिलाड़ियों के अनूपगढ़ पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने रेलवे स्टेशन पर सभी का जोरदार स्वागत किया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण ने बताया कि अंडर-19 में कल्पना पुत्री संजीव कुमार और कशिश पुत्री राजपाल ने भाग लिया था. अंडर-17 में मोनिका पुत्री श्यामलाल,भावना पुत्री अशविन्दर बिश्नोई और नंदनी सुथार पुत्री इंद्राज सुथार ने भाग लिया था.

अंडर 19 में बेहतरीन प्रदर्शन
जूडो कराटे प्रतियोगिता में अंडर-19 में कल्पना का मैच सादुलशहर के भारत पब्लिक स्कूल से हुआ, जिसमें कल्पना ने 3 अंकों से सादुलशहर की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और कशिश ने भारत पब्लिक स्कूल सादुलशहर की खिलाड़ी को 2 अंकों हराकर गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

अंडर-17 में जीते 2 पदक
अंडर-17 जूडो कराटे प्रतियोगिता में मोनिका का मैच लिटिल रोज कान्वेंट स्कूल लालगढ़ से हुआ. जिसमें मोनिका ने लालगढ़ की खिलाड़ी को 2 अंकों से हराकर गोल्ड मेडल जीता, वही मॉडल स्कूल की खिलाड़ी भावना बिश्नोई का मैच लिटिल रोज कान्वेंट स्कूल लालगढ़ से हुआ. जिसमें भावना ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है.

मॉडल स्कूल की कोच सुमनदीप कौर जम्मू ने बताया कि सभी खिलाड़ियों की तरफ से प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है. गोल्ड मेडल जीतने वाली तीनो खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तर पर हुआ है. खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. 66 वीं जिला स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मॉडल स्कूल के खिलाड़ी अनूपगढ़ पहुंचे.अनूपगढ़ पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. 

ये रहे मौजूद
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण, पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान, जनप्रतिनिधि प्रकाश सिंह जोशन, पार्षद परमानंद गौड, पार्षद रीना धारीवाल, अंजू बिश्नोई, बार संघ अध्यक्ष रमेश सारस्वत,पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष भगवानाराम सारस्वत, समाज सेवी मघाराम पालीवाल, मामराज नायक, संजीव कुमार, विमला देवी, देवकरण, श्यामलाल, संतोष रानी,राजपाल, मोनिका,अंजू बिश्नोई, इंद्राज सुथार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष निर्वाण ने बताया कि विद्यालय की कोच सुमनदीप कौर जम्मू के द्वारा खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण दिया गया था जिसका परिणाम आज हम सबके सामने हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 नवंबर को सीकर में आयोजित होगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों को विशेष सुविधा दी जाएगी और कोच सुमनदीप कौर जम्मू के द्वारा इन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि अनूपगढ़ का नाम पूरे राजस्थान में रोशन हो सके.

रिपोर्टर- कुलदीप गोयल

 

Trending news