रायसिंहनगर के सरकारी स्कूल में पांचवें दिन भी तालेबंदी जारी, अनशन पर बैठे 7 ग्रामीण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250376

रायसिंहनगर के सरकारी स्कूल में पांचवें दिन भी तालेबंदी जारी, अनशन पर बैठे 7 ग्रामीण

2 दिनों से ग्रामीण ने धरना स्थल पर अनशन शुरू किया हुआ है. आज अनशन स्थल पर 7 ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं. निकटवर्ती गांव 54 एनपी के ग्रामीणों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर मांग का समर्थन किया है. 

रायसिंहनगर के सरकारी स्कूल में पांचवें दिन भी तालेबंदी जारी, अनशन पर बैठे 7 ग्रामीण

Raisingh Nagar: क्रमोन्नत की मांग को लेकर सरकारी स्कूल की तालाबंदी पांचवें दिन भी है. चक ततारसर 50 एनपी के प्राथमिक स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर 5 दिनों से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं. 

2 दिनों से ग्रामीण ने धरना स्थल पर अनशन शुरू किया हुआ है. आज अनशन स्थल पर 7 ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं. निकटवर्ती गांव 54 एनपी के ग्रामीणों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर मांग का समर्थन किया है. स्कूल को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने पर आसपास गांवों को भी लाभ मिलेगा. दूसरी ओर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार वार्ता के लिए पहुंच रहे हैं.

यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने

शिक्षा विभाग द्वारा इस स्कूल को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने को लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार व शिक्षा विभाग को भिजवाया गया है. फिलहाल मामला शिक्षा विभाग और राज्य सरकार स्तर पर लंबित चल रहा है. अनशन स्थल पर आज ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों द्वारा कहना है कि अपने बच्चों की आगामी पढ़ाई इसी विद्यालय में करवाएंगे गांव से 5 किलोमीटर दूर पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे.

Reporter- Kuldeep Goyal

यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news