जनता जल योजना कर्मचारी संघ ने ठेका प्रथा रद्द करने की मांग, जानें पूरी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1254725

जनता जल योजना कर्मचारी संघ ने ठेका प्रथा रद्द करने की मांग, जानें पूरी खबर

ग्रामीण जनता जल योजना कर्मचारी संघ ने ठेका प्रथा निरस्त करने की मांग को लेकर सूरतगढ़ में पीएचईडी के एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा.

कर्मचारी संघ ने ठेका प्रथा रद्द करने की मांग

Suratgarh: राजस्थान ग्रामीण जनता जल योजना कर्मचारी संघ ने ठेका प्रथा निरस्त करने की मांग को लेकर सूरतगढ़ में पीएचईडी के एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा. पंप संचालकों ने चेतावनी दी कि मांगे पूरी नहीं होने पर पेयजल व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- बीमार युवती में भूत बताकर गर्म सरियों और रॉड से पीटा, बचाने आई बहन को चिमटों से दागा

आक्रोशित कार्मिकों ने बताया कि वे जनता जल योजना में पंप संचालक के रूप में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं. जलदाय विभाग ने पंप संचालकों की मजदूरी का भुगतान ठेका प्रथा से करने के टेंडर 16 जून को करते हुए ठेकेदार को भुगतान के निर्देश दिए थे. आरोप लगाया गया कि पीएचईडी के एक्सईएन ने सरकार के बिना दिशा-निर्देश के मर्जी से टेंडर करवा कर भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है. 

इससे पंप संचालकों में एक्सईएन के खिलाफ रोष व्याप्त है. वहीं राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुरूप भी मई से उनका भुगतान बकाया चल रहा है. ज्ञापान और प्रदर्शन के दौरान सूरतगढ़ के अलावा विजयनगर, पदमपुर, रावला, घड़साना और अनूपगढ़ के पंप संचालक भी मौजूद रहें.

Reporter: Kuldeep Goyal

Trending news