ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा शिविर आयोजित, औषधियों का हुआ निशुल्क वितरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204655

ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा शिविर आयोजित, औषधियों का हुआ निशुल्क वितरण

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में संचालित राजकीय आयुर्वेद औषधालय में आज रोग जांच और निदान शिविर का आयोजन किया गया.

चिकित्सा शिविर आयोजित

Anupgarh: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में संचालित राजकीय आयुर्वेद औषधालय में आज रोग जांच और निदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 137 रोगियों की जांच कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया है. शिविर में पहुंचे रोगियों को बीमारियों से बचाव के उपाय और व्यवस्थित दिनचर्या के बारे में भी जानकारी दी गई. शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा चौहान में अंजू बिश्नोई ने अपनी सेवाएं दी है.

यह भी पढ़ें - विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलाई शपथ

आयुर्वेद विभाग के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा चौहान, अंजू विश्नोई सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने धनवंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रोग जांच और निदान शिविर का शुभारंभ किया. अनूपगढ़ के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में आयोजित शिविर में बीमारियों से बचाव के लिए रोगियों की जांच की गई और रोगियों को आयुर्वेद औषधियां निशुल्क वितरित की गई है.

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीमा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रोग जांच और निदान शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, खांसी, जुकाम, त्वचा रोग, पाचन से संबंधित बीमारियां, उल्टी, दस्त, गठिया रोग, बुखार, पेट से संबंधित बीमारियां, नेत्र से संबंधित बीमारियां सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई है. रोग जांच एवं निदान शिविर में कुल 137 रोगियों को परामर्श देते हुए औषधियां वितरित की गई है.

डॉ चौहान ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार यह शिविर अनूपगढ़ के राजकीय औषधालय में प्रत्येक महीने आयोजित किया जाता है जिससे बीमारियों से बचा जा सके. रोग जांच और निदान शिविर के दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा चौहान, अंजू बिश्नोई ने आमजन को बीमारियों से बचाव के भी उपाय बताएं और शिविर के दौरान आयुर्वेदिक काढ़े का निशुल्क वितरण किया गया. 

डॉ सीमा चौहान ने बताया कि बीमारियों से बचाव के लिए हमें धूप में कम बाहर निकलना चाहिए और अति आवश्यक होने पर सिर और मुंह को ढककर ही बाहर निकलना चाहिए. धूप में निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए जिससे तेज गर्मी अपना प्रभाव न दिखा सके. अपने आस-पास सफाई रखना अत्यंत आवश्यक है और किसी भी बीमारी के लक्षण आने पर चिकित्सक की सलाह पर आवश्यकतानुसार औषधि लेनी चाहिए. इन दिनों गर्मी से संबंधित बीमारियां बढ़ रही है इसलिए हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए, गर्मियों के दिनों में अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए.

Report: Kuldeep Goyal

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news