Anupgarh News: नशे के दो कुख्यात सप्लायर गिरफ्तार, लाखों के डोडा पोस्त बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1957094

Anupgarh News: नशे के दो कुख्यात सप्लायर गिरफ्तार, लाखों के डोडा पोस्त बरामद

Anupgarh latest News: नशे के धन्धे मे लिप्त तस्करों के नेटवर्क का किया भंडाफोड़, दों कुख्यात सप्लायरों को 12 लाख रुपये की पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया. 

 

फाइल फोटो

Anupgarh News: राजस्थान के जिला अनूपगढ़ में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दीपावली के दिन 2 जनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी में  कुल 86 किलो 550 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया. जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत लगभग 12 लाख रूपए बताई जा रही है.

यह भी पढ़े: दीपावली पर बांसवाड़ा में की गई शानदार लाइटिंग और सजावट को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

नशे के दों कुख्यात सप्लायर गिरफ्तार 
पहली कार्रवाई में नशे के कुख्यात सप्लायर धर्मेन्द्र कुमार निवासी वार्ड नं. 27 को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 5 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. दूसरे मामले में कुख्यात तस्कर परमजीत सिंह नाइक पम्मा निवासी 89 जीबी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वाणिज्यिक मात्रा मे 81 किलो 200 ग्राम डोडा डण्ठल पोस्त बरामद किया है. नशे के धन्धे मे लिप्त अन्य आरोपीगण को नामजद किया गया है, जिनको शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. 

मादक पदार्थों को गांव 89 जीबी में रखता था
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान ऑपरेशन फ्लस आऊट” व आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर यह कार्रवाई की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह बैनिवाल के सुपरविजन में पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल व थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद और उनकी टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई. पकड़ा गया एक आरोपी नशे का बहुत बड़ा सप्लायर है और वह मादक पदार्थों को गांव 89 जीबी में रखता था.

यह भी पढ़े: गोवर्धन देव की पूजा कर महिलाओं ने की यह कामना
 
दीपावली के दिन आरोपी के घर दी गई दबिश 
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दीपावली के दिन आरोपी के घर दबिश दी गई. घर की तलाशी लेने पर 81 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया. कुख्यात तस्कर आरोपी परमजीत सिंह नाइक पम्मा पुत्र प्यारासिह जाति कम्बोज सिख उम्र 50 साल निवासी चक 89 जीबी (थेङ) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया. पूछताछ के आधार पर अनूपगढ़ निवासी कुछ व्यक्तियों को नामजद किया गया है. नामजद आरोपी तस्कर से मादक पदार्थ लेकर बेचते थे.

यह भी पढ़े: बांसवाड़ा में 17 वर्षीय युवक की चाकू मार कर की हत्या

 

अन्य सप्लायर को नामजद किया गया है
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड ने बताया कि इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में भोलाराम उप निरीक्षक और उनकी टीम के द्वारा नशे के सप्लायर आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञानचन्द जाति सिंधी उम्र 40 साल निवासी गौशाला के पास वार्ड नं. 27 को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 05 किलो 350 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद किया गया है. और इसके साथ ही उसकी मोटरसाईकिल जब्त कर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह थैलियों में पोस्त डालकर उसकी सप्लाई करता है, इस पूछताछ में नशा के अन्य सप्लायर को नामजद किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेनीवाल ने बताया कि दोनों मामलों में नामजद आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा.

 

Trending news