Srimadhopur: श्रीमाधोपुर में शतरंज प्रतियोगिता का समापन, सत्यप्रकाश शर्मा बने विनर
Advertisement

Srimadhopur: श्रीमाधोपुर में शतरंज प्रतियोगिता का समापन, सत्यप्रकाश शर्मा बने विनर

सीकर के श्रीमाधोपुर में शतरंज प्रतियोगिता का समापन सत्य प्रकाश शर्मा बने प्रतियोगिता के चैंपियन.विजेता को मंचासीन अतिथियों के द्वारा पंडित जयनारायण शर्मा स्मृति कप व 5100,रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया.

प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि

Srimadhopur: सीकर के श्रीमाधोपुर में तीन दिवसीय पंडित जय नारायण शर्मा स्मृति जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता के चैंपियन सत्य प्रकाश शर्मा रहे. जिला शतरंज संघ सचिव एडवोकेट गिरिराज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्यातिथि नगर पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत तथा विशिष्ट अतिथि अर्जुन लाल जाट व अध्यक्षता समाजसेवी सांवरमल मीणा के नेतृत्व में हुआ. समापन समारोह खंडेलवाल वैश्य पटवारी धर्मशाला श्रीमाधोपुर में हुआ. 

Diwali 2022 News: दिवाली पर दिखे छिपकली या बिल्ली तो देवी लक्ष्मी दें रही है आपको यह संकेत, जाने शुभ अशुभ फल

संघ कोषाध्यक्ष दीपक राव ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम व छठे राउंड में सत्य प्रकाश शर्मा व एड. गिरिराज शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला बराबरी पर रहा. इस प्रकार सत्य प्रकाश शर्मा साढे पांच अकों के साथ विजेता रहे. विजेता को मंचासीन अतिथियों के द्वारा पंडित जयनारायण शर्मा स्मृति कप व 5100,रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. श्रीमाधोपुर के त्रिलोक शर्मा 5 अंक के साथ उपविजेता रहे, जिसे उपविजेता का इनाम व मोमेंटो प्रशस्ति पत्र दिया गया. तृतीय स्थान पर गिरिराज शर्मा साढ़े 4 अंकों व खेड़ी के पंकज शर्मा साढे़ चार अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे उन्हें भी क्रमश: 2100 व 11 सो रुपए तथा पंडित जयनारायण नारायण शर्मा स्मृति ट्रॉफी प्रदान की गई.

राव के अनुसार प्रतियोगिता में जूनियर बेस्ट पुरूष खिलाड़ी पलसाना के निहाल सिंह शेखावत, बेस्ट महिला खिलाड़ी लक्ष्मणगढ़ की नीतू चेजारा, द्वितीय स्थान बीना शर्मा, तृतीय स्थान पर स्वास्तिक शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नीमकाथाना के राम अवतार वशिष्ठ को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए. वहीं पूर्व की भांति उदयमान खिलाड़ी रणजीत चौधरी दूधवालों का बास को स्व. गोपाल सिंह खंडेला की स्मृति में 11 सौ रुपए नगद व ट्रॉफ प्रदान की गई. प्रतियोगिता में मुकेश शर्मा ओम प्रकाश राव, एडवोकेट अनिल महर्षि, सुनील लाटा, सुनील शर्मा कांवट ,अनिल सोनी सहित कई लोग मौजूद रहें. प्रतियोगिता का संचालन अमित शर्मा ने किया.

खबरें और भी हैं...

REET 2023 Exam Date out: रीट की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा

छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच

आंखों ही आंखों में बात करते नजर आ रहे IAS अतहर और डॉ. महरीन, लोग बोले- परफेक्ट कपल

Trending news