अंत्येष्टि स्थल पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा, थानाधिकारी राजेश कुमारए पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, करण सिंह तंवर बोपिया, बसपा नेता राजेश भाईडा, कविता सामोता समेत अनेक लोगों ने शहीद की देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए.
Trending Photos
Sikar: जिले के नीमकाथाना इलाके के गांव कंवर का नांगल की ढाणी किशनावाली निवासी सैनिक कृष्ण चंद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. सैनिक के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा पाटन थाने से शुरु हुई जो किशोरपुरा, सोहनपुरा, डूंगा की नांगल, कांकड़, श्यालोदडा होती हुई ढाणी किशना वाली पहुंची. रास्ते में स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प अर्पित किये.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: राशि के अनुसार बांधे भाई को राखी, जानें किस रंग से चमकेगी किस्मत
गौरतलब है कि सैनिक कृष्ण चंद मध्यप्रदेश के जबलपुर में तैनात थे, जहां हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी. सैनिक के शव के घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया, हर आंख नम नजर आई. अंत्येष्टि स्थल पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा, थानाधिकारी राजेश कुमारए पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, करण सिंह तंवर बोपिया, बसपा नेता राजेश भाईडा, कविता सामोता समेत अनेक लोगों ने शहीद की देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए. सैनिक के पार्थिव देह के साथ आये जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके बाद उनके पुत्र अमित कुमार ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही.
सीकर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें : इंडिया-पाक बॉर्डर पर जवानों ने कहा हैप्पी रक्षाबंधन, बोलें- हम हैं सरहद पर दिल खोलकर मनाओ त्योहार
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर 200 साल बाद दुर्लभ योग: जानें 11 तारीख को दिन में क्यों नहीं बांधे राखी, ये है शुभ मुहूर्त