Neem ka thana: संत लक्ष्मण दास महाराज की 9वीं पुण्यतिथि पर हुआ संतों का समागम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1343295

Neem ka thana: संत लक्ष्मण दास महाराज की 9वीं पुण्यतिथि पर हुआ संतों का समागम

सीकर के नीमकाथाना इलाके के प्राचीन व प्रसिद्ध दाऊ धाम कालाकोटा में बड़े-बड़े संतों का समागम हुआ.

संत समागम

Sikar: सीकर के नीमकाथाना इलाके के प्राचीन व प्रसिद्ध दाऊ धाम कालाकोटा में संत लक्ष्मण दास जी महाराज की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर शेखावाटी सहित अन्य जगहों के बड़े-बड़े संतों का समागम हुआ. यह संत समागम पीपली के देह पर हुआ, जहां पर संवत 2020 में बाबा कालिदास जी महाराज के द्वारा 2 कुडों का निर्माण किया गया था, जिसमें अकाल के टाइम में भी लोग पानी लेकर जाया करते थे.

5 लाख गुर्जर पहुंच रहे हैं अजमेर, किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का पुष्कर में होगा विसर्जन

इस मौके पर गाय में फैल रही लंपी बीमारी को दूर करने के लिए पूजा अर्चना की गई. इस दौरान संतों ने लंपी रोग निवारण के लिए भगवान के जयकारे लगाए. इस अवसर पर संतो को दीक्षा दी गई साथ ही माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें संतो व भक्तों ने पंगत प्रसादी ली. इस मौके पर श्री खोजी पीठाधीश्वर रीछपाल दास महाराज त्रिवेणी धाम डाकोर धाम गुजरात से ब्रह्मापीठ रामरतन देवाचार्य महाराज, इसरोड़ा धाम के रामस्वरूप दास महाराज, प्रेमदास महाराज सामोद, राघवाचार्य महाराज, चार समुदाय महंत दिनेश दास चारोड़, खंडेला धाम, श्रीमंत भीवादास महाराज, बत्तीसा मंडल के संत समाज, 27सा मंडल के संत समाज, 45 सा मंडल समाज, शेखावाटी मंडल समाज, जयपुर मंडल सहित अनेक जगहों के संतों का समागम हुआ. 

इस दौरान श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, जिला परिषद सदस्य कैलाश कमांडो, मुकेश गुर्जर, दीपक शर्मा, नरेंद्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहें.

सीकर की खबरों के लिए क्लिक करें

राजस्थान में शराबी बने सिरदर्द, एक ने पुलिस को बनाया पागल, तो दूसरा बना चाकूबाज

 

Trending news