Sikar News: रींगस में 68 वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 111 टीमों के बीच होगा महासंग्राम!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2459007

Sikar News: रींगस में 68 वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 111 टीमों के बीच होगा महासंग्राम!

Sikar News: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज राजस्थान के रींगस दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रींगस कस्बे में आयोजित हो रही 68वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. 

Sikar News: रींगस में 68 वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 111 टीमों के बीच होगा महासंग्राम!
Sikar News: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज राजस्थान के रींगस दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रींगस कस्बे में आयोजित हो रही 68वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि खेल को खेल की भावना और अनुशासन से खेलें और प्रतियोगिता की गरिमा का ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए संघर्ष करें. 
 
प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं कुल 111 टीमें
वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खेल प्रतियोगिता में हार और जीत को खेल के दो पहलू बताते हुए कहा कि कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए. क्योंकि आज नहीं तो कल अवश्य विजेता बनोगे. इससे पूर्व भाजपा नेता हरिराम रणवां और संस्था प्रधान राधा कृष्ण रणवा ने अतिथियों का स्वागत किया. आपको बता दें कि 68 वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 17 और 19 आयु वर्ग की कुल 111 टीमें भाग ले रही हैं. 
 
 
मंत्री का साफा और माला पहनाकर हुआ स्वागत 
रिपोर्ट्स की मानें, तो प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह के दौरान मंत्री खर्रा का साफा एवं माला पहनाकर भव्य सम्मान किया गया. इस दौरान मंत्री ने सभी जिलों का प्रतिनिधित्व करने पहुंची टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए परेड सलामी ली. 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news