नीमकाथाना: जिला अस्पताल की वेबसाइट का हुआ शुभारंभ, मरीजों को ऑनलाइन मिलेंगी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1397898

नीमकाथाना: जिला अस्पताल की वेबसाइट का हुआ शुभारंभ, मरीजों को ऑनलाइन मिलेंगी सुविधाएं

Neem Ka Thana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए राहत. अस्पताल की ओर से ऑनलाइन वेबसाइट शुरु की गई है, जिसका शुभारंभ राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विधायक सुरेश मोदी ने किया. 

वेबसाइट का हुआ शुभारंभ

Neem Ka Thana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए राहत. अस्पताल की ओर से ऑनलाइन वेबसाइट शुरु की गई है, जिसका शुभारंभ राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विधायक सुरेश मोदी ने किया. 

ऑनलाइन वेबसाइट शुरु होने से अब मरीजों को कई सुविधाएं वेबसाइट के माध्यम से मिल सकेगी. वेबसाइट के माध्यम से अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता, विशेषज्ञ चिकित्सक, स्टाफ नर्स, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, ऑनलाइन जांच, रक्त उपलब्धता के बारे में जानकारी सहित अन्य जानकारी www.kapilhospitalnkt.com वेबसाइट माध्यम से ले सकेंगे.

वेबसाइट के माध्यम से मरीज अस्पताल में आने से पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, जिससे मरीजों का समय बचेगा. इसके साथ ही मरीजों को रजिस्ट्रेशन के लिए अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वेबसाइट के माध्यम से मरीज एक क्लिक में पर्ची रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इसके साथ ही अस्पताल में जांच की सुविधा भी ऑनलाइन मिलेगी.

विधायक सुरेश मोदी ने बताया कि ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मरीज को ऑनलाइन पर्ची मिल सकेगी. इसके साथ ही जांच की सुविधाएं भी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मिल सकेगी, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही अस्पताल की जानकारी को पूरी तरीके से डिजिटलाइजेशन किया गया है. अस्पताल की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान अस्पताल के पीएमओ डॉ योगेश शर्मा डॉ सुमित गर्ग बलवीर खेरवा, विरेंद्र स्वामी,दिनेश टेलर सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

इस तरह करवा सकेंगे मरीज रजिस्ट्रेशन
मरीजों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. वेबसाइट पर आधार संख्या और जनाधार संख्या का उपयोग कर स्वयं को सत्यापित करना होगा. बाद में विभाग और डॉक्टर का चयन करने पर ऑनलाइन पर्ची जनरेट हो जाएगी. अस्पताल आने से पहले दो कॉपी की पर्ची का प्रिंट आउंट लेना होगा जिससे डॉक्टर से दवा लिखवाने के बाद काउंटर से दवाई मिल सके, इससे अस्पताल में मरीजों की भीड़ को भी कंट्रोल किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें - टीचर के जाने पर फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे, गले लगाकर कराती रही चुप

हर दिन अपडेट होगी सूचना
वेबसाइट पर हर दिन सूचनाओं को अपडेट किया जाएगा जिससे मरीजों को अस्पताल आने से पहले सभी तरह की जानकारी मिल सकेगी. डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, प्रयोगशाला, जांच रिपोर्ट तक की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी.

खबरें और भी हैं...

राजस्थान की सियासी चर्चा में राजे का झुंझुनूं दौरा, एक साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष, सांसद समेत ये सब रहे नदारद, आखिर क्या थी वजह?

PM Modi diary page viral: पीएम मोदी की डायरी का पन्ना हो रहा वायरल, छुपा हुआ राज आ गया सामने

राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम

वसुंधरा राजे पुरानी सहेली के साथ मोर्निंग वॉक करते हुए आईं नजर, 34 मिनट में लगाए इतने चक्कर

अटरू: दिवाली से पहले मिला 3 करोड़ 55 लाख का बड़ा गिफ्ट!

सर्दी आते ही IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बदल लिया अपना लुक, पहन ली ऐसी ड्रेस

Trending news