सीकर हत्याकांडः तेजा सेना और राजू ठेहट समर्थकों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धरना जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1469635

सीकर हत्याकांडः तेजा सेना और राजू ठेहट समर्थकों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धरना जारी

Sikar Massacre: सीकर में शनिवार को अचानक हुई  गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के विरोध में तेजा सेना और राजू ठेहट समर्थक का धरना जारी है. उन्होंने  दिन भी जारी रहा. उन्होंने  राजू ठेहट  को न्याय मिलने तक शव लेने से इंकार कर दिया. 

सीकर हत्याकांडः तेजा सेना और राजू ठेहट समर्थकों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धरना जारी

Sikar Massacre: सीकर में शनिवार को अचानक हुई  गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के विरोध में तेजा सेना और राजू ठेहट समर्थक का धरना जारी है. उन्होंने  दिन भी जारी रहा. उन्होंने  राजू ठेहट  को न्याय मिलने तक शव लेने से इंकार कर दिया. 

यह भी पढ़ें- सीकर हत्याकांड: अब्दुल हकीम की निकली क्रेटा गाड़ी, इसी से भागे थे राजू ठेहट के हत्यारे, जानें डिटेल

सीकर में शनिवार को अचानक हुई  गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तेजा सेना और राजू ठेहट समर्थक का धरना  अस्पताल की मोर्चरी  के सामने दूसरे दिन भी जारी रहा.

गैंगस्टर के समर्थकों ने शव लेने से इंकार कर दिया है. साथ ही हत्या में शामिल तानों आरोपियों की जल्द स् जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि  इस हत्याकांड में एक राहगीर ताराचंद की भी  गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसे पुलिस ने घटनास्थल पर लगे  सीसीटीवी  फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर चुकी है. हत्यारों की पहचान हरियाणा के हिमांशु, सतीश, जतिन और नवीन के रूप मे हुई.

पुलिस शिनाख्त के बाद  हत्यारों को पकड़ने के लिए सीकर पुलिस  ने 20 से अधिक टीम को अलग अलग स्थानों पर दबिश दे रहीं है. जिसमें सामने आया था कि शनिवार को पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने झुंझुनूं के उदयपुरवाटी क्षेत्र में आने वाले बाघोली गांव के नदी क्षेत्र में छुपे होने की आशंका बनी हुई है. संभावना यह भी है कि हत्यारों की गाड़ी खराब होने पर बागोली की नदी में होने की संभावना के कारण रात भर सैकड़ों पुलिस कर्मी सर्च करते रहे. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है कल सीकर बंद किया गया. अन्य कई कस्बों के बंद का भी आह्वान किया गया है. दूसरी और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर और दूसरे मृतक ताराचंद के परिवार को 50 लाख के मुआवजे की मांग और परिवार में 1 सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर रात भर भी धरना  जारी रहा जब तक मांग नहीं मानी जाएगी जब तक  धरना जारी रहेगा.
सीकर कस्बा बंद

घटना के विरोध मे कल से ही सीकर कस्बा बंद है जगह जगह पुलिस बल तैनात है तेजा सेना और समर्थक विधायकों अन्य संगठनों ने बंद का एलान किया था जिसका व्यापक असरदेखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- Raju thehat murder : कौन है रोहित गोदारा जिसने राजू ठेहट की हत्या की, 150 बदमाशों की गैंग संभालता है, लॉरेंस का है खास आदमी

Trending news