Sikar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति देर रात बावड़ी आश्रम पहुंची, जहां महंत महामंडलेश्वर ओंकार दास महाराज के सानिध्य में उनका सम्मान हुआ. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी पर हमलावर रहीं. उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि सभी पार्टियों को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए.
Trending Photos
Sikar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति देर रात बावड़ी आश्रम पहुंची, जहां महंत महामंडलेश्वर ओंकार दास महाराज के सानिध्य में उनका सम्मान हुआ. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी पर हमलावर रहीं. उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि सभी पार्टियों को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए. राष्ट्र हित में यह एक बड़ा कदम है. कांग्रेस का सदैव से दोहरा चरित्र रहा है. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल में चिकित्सक की निर्मम हत्या पर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के पश्चिम बंगाल नहीं पहुंचने पर भी सवाल खड़े किए.
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कही बड़ी बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी मीडिया से भी रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने हाल ही में जारी किए गए केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रहित में यह बड़ा कदम है. इससे समय के साथ-साथ आर्थिक बचत होगी. लिहाजा सभी पार्टियों को आगे आकर इस फैसले का सम्मान करना चाहिए. विदेश में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि भारत की कानून व्यवस्था, निर्वाचन, विकास ठप सहित अन्य को लेकर सवाल खड़े करना यह शोभा नहीं देता. अगर उन्हें किसी प्रकार का सवाल खड़े करने थे तो वह पार्लियामेंट में करें. बाहर जाकर देश के खिलाफ बोलना सिखों को पगड़ी नहीं पहने देना इस तरह की भाषा बोलना ठीक नहीं है.
आतंकियों के मरने पर मातम कौन मनाता है?
उन्होंने आगे कहा कि नाच न जाने आंगन टेढ़ा, जो आजादी के बाद से सत्ता में रहे हैं, गरीबों को गरीबी देने का कारण कौन है, दस साल की सरकार या 60 साल की सरकार, जो सत्ता में रहें हैं, सरकार संविधान के दायरे में रहकर कार्य कर रही है. उन्होंने बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आतंवादियों के मारने पर मातम कौन मनाता है. राम मंदिर ना बने कोर्ट में खड़े होकर रोक कौन लगाता है.
प्रियंका-राहुल पर साधा निशाना
साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी घटना घटित हो जाती है तो प्रियंका गांधी व राहुल गांधी पहुंच जाते हैं, पश्चिम बंगाल में एक महिला चिकित्सक की रेप के बाद निर्मम हत्या हुई है क्यों नहीं पहुंचे अभी तक. यह तो कांग्रेस का दोहरा चरित्र था और रहेगा. कांग्रेस एक व्यक्ति के भरोसे पार्टी चल रही है. मुझे लगता नहीं इस तरह के बयानबाजी को रोक पायेगा. बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री आज खाटूश्यामजी तथा सालासर व जयपुर के दौरे पर रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः Anupgarh News: सरकारी अस्पताल में 20 सालों से डॉक्टर की कमी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!