Trending Photos
सीकर: राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का फतेहपुर ब्लॉक में 5 स्थानों पर आयोजन हो रहा है जिसमें कुल 154 टीमें चल रही है जिनमें हॉकी कबड्डी वॉलीबॉल सहित कई खेल आयोजित किए जा रहे हैं. जिनमें खिलाड़ी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं.
फतेहपुर के कई राजकीय विद्यालयों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन उत्साह के साथ हो रहा है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बजरंग लाल स्वामी ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में पांच स्थानों पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन हो रहा है. हॉकी, कबड्डी वॉलीबॉल, हॉकी, खोखो आदि खेल खेले जा रहे हैं, जिनमें कुल 154 टीमें भाग ले रही है जिनमें से 49 टीमें महिला वर्ग से है.
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत वॉलीबॉल के मैच रोलसाहबसर गांव की शहीद मोहम्मद इकराम खा राजकीय स्कूल में डे नाइट मैच के रूप में हो रहे हैं. बालिका वर्ग के कबड्डी के मैच गोड़िया बड़ा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में हो रहे हैं. बालिकाओं का वॉलीबॉल मैच और बालक वर्ग के कबड्डी के मैच गारिंडा गाँव के स्कूल के खेल मैदान में हो रहे हैं वहीं हॉकी तथा बालिका वर्ग के खो खो के मैच हुडेरा खेल मैदान में हो रहे हैं. जिनमें कुल 154 टीम है जिनमें से 49 महिला वर्ग की टीम है तथा 105 टीम पुरुष वर्ग की है. ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर स्कूली विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों में भी उत्साह देखा जा रहा है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें