राजस्थान सरकार की इस नई योजना में एक फोन कॉल पर मिलेगा 10 हजार का इनाम..!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2585079

राजस्थान सरकार की इस नई योजना में एक फोन कॉल पर मिलेगा 10 हजार का इनाम..!

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत आप एक कॉल लगाकर सूचना देकर 10 हजार रुपए का इनाम पा सकते हैं. यहां पढ़िए योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...

CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिससे आप 10,000 रुपए का इनाम कमा सकते हैं. जी हां, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है, बस आपको कॉल कर संबधित विभाग को सूचना देनी होगी और उसके बदले इनाम के तौर पर आपको 10,000 रुपये मिलेंगे. यह घोषणा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से की गई है.

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से की गई इस कवायद का उद्देश्य प्लास्टिक पदार्थो के उपयोग एवं बिक्री को बंद करने के साथ पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना है. प्लास्टिक के उपयोग एवं बिक्री पर लगी पाबंदी को प्रभावी बनाने के लिए लोगों की भागिदारी अहम है. ऐसे में प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं की उपयोग एवं बिक्री की सूचना देने वाले को इनाम के तौर पर 10,000 रुपये दिए जाएंगे. नागरीक को नगर परिषद में सूचना देनी होगी. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा उसे डिस्कोज नहीं किया जाएगा.

प्लास्टिक की इन वस्तुओं पर प्रतिबंध
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से कई प्रकार की प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजस्थान सरकार ने प्लास्टिक की डंडियां, झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, पॉलिस्टायरीन और थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लेट, कप, गिलास, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, और ट्रे जैसे कटलरी आइटम, मिठाई के डिब्बे और निमंत्रण पत्र की पैकेजिंग, फिल्म 100 माइक्रॉन से कम मोटाई के प्लास्टिक, पीवीसी बैनर को पूर्ण रूप से बैन किया है. इनका उपयोग और बिक्री करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

ये भी पढ़ें- नए साल का तोहफा! घर में चल रही थी शराब पार्टी,गुस्साए पति ने पत्नी और दोस्त की हत्या 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news