फतेहपुर: बरसाती पानी के भराव से आम जन परेशान, नगर पालिका के निकासी के दावों की खुली पोल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1240850

फतेहपुर: बरसाती पानी के भराव से आम जन परेशान, नगर पालिका के निकासी के दावों की खुली पोल

रोडवेज बस स्टैण्ड पर पानी भराव की वजह से बसों का ठहराव भी नगर पालिका के समीप करना पड़ा एवं यात्रियों को वहीं पर उतारना एवं चढाना पड़ा. मुख्य बस स्टैण्ड पर बरसाती पानी के भराव के कारण बस स्टैण्ड सहित आशाराम मंदिर मार्ग तक पानी भराव के कारण सभी तरह की दुकाने बंद रही. शाही बाजार, मण्डावा रोड तथा सारनाथ मंदिर मार्ग सहित मुख्य सड़क मार्ग पर पानी का भराव हो जाने की वजह से वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को भी दिक्कत झेलनी पड़ी. 

चर्चा करते स्थानीय लोग

Sikar: सीकर के फतेहपुर में भीषण गर्मी के बाद देर रात इन्द्र देव मेहरबान हुए, जिसके बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली. बरसात ने जहा आमजन को गर्मी से राहत मिली, वही किसानों के भी चहरें खिल उठें. मानसून की बरसात के साथ ही नगर पालिका के पानी निकासी के दावों की खुली पोल भी खुलती नजर आने लगी. तेज बरसात के कारण रोडवेज बस स्टैण्ड एवं पुराने सनिमा हॉल तिराहे सहित नीचले रास्तों पर बरसाती पानी का भराव हो जाने के कारण पैदल आवागमन करने वालों को अपने रास्ते बदल कर ही आवाजाही करनी पड़ी.

रोडवेज बस स्टैण्ड पर पानी भराव की वजह से बसों का ठहराव भी नगर पालिका के समीप करना पड़ा एवं यात्रियों को वहीं पर उतारना एवं चढाना पड़ा. मुख्य बस स्टैण्ड पर बरसाती पानी के भराव के कारण बस स्टैण्ड सहित आशाराम मंदिर मार्ग तक पानी भराव के कारण सभी तरह की दुकाने बंद रही. शाही बाजार, मण्डावा रोड तथा सारनाथ मंदिर मार्ग सहित मुख्य सड़क मार्ग पर पानी का भराव हो जाने की वजह से वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों को भी दिक्कत झेलनी पड़ी. 

यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: तालिबानी हॉरर वीडियो देखने का था क्रेज, आईएसआईएस था आइडल

मानसून की पहली बरसात ने ही नगर पालिका के पानी निकासी के दावों की पोल खोल कर आम जन के सामने रख दी, पालिका प्रशासन की पानी निकासी केवल दिखावा साबित हुई. बरसात के दिनों में मुख्य बस स्टैण्ड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा, ठलवा आश्रम, सारनाथ मंदिर मार्ग सहित मुख्य मार्गों पर बरसाती पानी का जमाव बना रहा. कई दुकानों व घरों में भी बरसाती पानी घुस गया, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में पानी भराव की समस्या उत्पन्न होती हैं, मगर इसका स्थायी समाधान आज तक नहीं हुआ हैं, पांच से छह घंटे तक पानी की निकासी नहीं होती है, जिससे शहर के मुख्य रास्ते बरसात के दिनों में गंदगी और किचड से अटे हुए नजर आते हैं. मण्डावा रोड़, बस स्टैण्ड, बावडी गेट, पुराने सिनेमा हॉल तिराहा,रामगढ रोड़ सहित निचले इलाकों में पानी निकासी के नाले नालियों की बरसात से पूर्व भी पूरी तरह सफाई नहीं होती, जिसके कारण थोडी सी बरसात होने पर भी गंदा पानी रास्तों पर फैल जाता है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news